इटली ने भारत में मछुआरों की हत्या को लेकर दो इतालवी मरीन के खिलाफ चल रही सुनवाई को लेकर संयुक्त राष्ट्र का रुख किया है और कहा कि वह अपने नौसैन्यकर्मियों को स्वदेश वापस लाने के लिए 'सभी विकल्पों' का इस्तेमाल करेगा।
इतालवी विदेशमंत्री एमा बोनिनो ने कहा कि इटली ने 'आरोपों के अभाव' और 'आजादी पर प्रतिबंध' को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त के कार्यालय से संपर्क साधना शुरू किया है।
इटली की समाचार एजेंसी अनसा के अनुसार एमा ने कहा, 'मानवाधिकार उच्चायुक्त ने याचिका पर गौर करने पर सहमति जताई है।'
उनका यह बयान उस वक्त आया है जब इतालवी प्रधानमंत्री एनरिको लेता ने चेतावनी दी थी कि इटली और यूरोपीय संघ दोनों इतालवी मरीन मासिमिलियानो लातोरे और सल्वातोरे गिरोने के खिलाफ सख्त समुद्री लूट विरोधी कानून के तहत मामला चलाने के भारत सरकार के 'अस्वीकार्य' कदम पर 'प्रतिक्रिया' करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं