नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इटली के अपने समकक्ष मारियो मोंती को बताया कि देश में हत्या के आरोपों का सामना करने वाले इटली के दो मरीन के मामले से संबंधित विशिष्ट पहलुओं पर जांच पूरा होने तक कोई विचार नही बनाया जा सकता।
मोंती ने मनमोहन को टेलीफोन किया और मरीन मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने पिछले महीने दोनों मरीन के भारत लौटने से पहले विदेश मंत्रालय की ओर से इटली को दिए गए स्पष्टीकरण को याद किया।
मनमोहन को इटली के प्रधानमंत्री का टेलीफोन ऐसे समय में आया है जब दोनों मरीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किए जाने के संबंध में इटली में चिंता व्यक्त की गई है जिसमें मौत की सजा का प्रावधान है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इटली के प्रधानमंत्री का टेलीफोन कॉल मिला। बातचीत के दौरान भारत में इटली के दो मरीन के विषय पर चर्चा हुई।’
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने भारत के उच्चतम न्यायालय के समक्ष व्यक्त की गई प्रतिबद्धता के अनुरूप और न्यायिक प्रक्रिया के आगे बढ़ने में सहयाता के लिए दोनों मरीन को भारत भेजने के इटली सरकार के निर्णय की सराहना की।
मोंती ने मनमोहन को टेलीफोन किया और मरीन मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने पिछले महीने दोनों मरीन के भारत लौटने से पहले विदेश मंत्रालय की ओर से इटली को दिए गए स्पष्टीकरण को याद किया।
मनमोहन को इटली के प्रधानमंत्री का टेलीफोन ऐसे समय में आया है जब दोनों मरीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किए जाने के संबंध में इटली में चिंता व्यक्त की गई है जिसमें मौत की सजा का प्रावधान है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इटली के प्रधानमंत्री का टेलीफोन कॉल मिला। बातचीत के दौरान भारत में इटली के दो मरीन के विषय पर चर्चा हुई।’
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने भारत के उच्चतम न्यायालय के समक्ष व्यक्त की गई प्रतिबद्धता के अनुरूप और न्यायिक प्रक्रिया के आगे बढ़ने में सहयाता के लिए दोनों मरीन को भारत भेजने के इटली सरकार के निर्णय की सराहना की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं