येरूसलम:
इस्राइल की सेना ने गाजा पट्टी सीमा के निकट दो फलस्तीनी नागरिकों पर गोलियां बरसाई। सेना और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस हमले में संभवत: एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि सैनिकों ने फलस्तीनियों को घेरा को तोड़ने का प्रयास करते देखा, जिसके बाद उन्होंने उन पर गोलियां बरसाईं। उन्होंने कहा, इस घटना में वस्तुत: एक फलस्तीनी की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। फलस्तीन के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दो फलस्तीनी नागरिकों को सीमा के निकट देखा गया, जब इस्राइली सैनिकों ने गोलियां बरसानी शुरू की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इस्राइल, सैनिक, फलस्तीन, गोलीबारी