विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2015

UN में गजा पर वोटिंग में भारत की गैरहाजीरी से पहले इस्राइली पीएम ने की थी पीएम मोदी से बात

UN में गजा पर वोटिंग में भारत की गैरहाजीरी से पहले इस्राइली पीएम ने की थी पीएम मोदी से बात
इस्राइली समकक्ष के साथ पीएम मोदी की फाइल फोटो
यरुशलम: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में इस्राइल की निंदा करने वाले एक प्रस्ताव पर वोटिंग से गैरहाजिर रहने के भारत के फैसले को भारत की नीति में अहम तब्दीली के रूप में देखा जा रहा है।

यहां अधिकारियों ने कहा कि इस्राइली प्रधानमंत्री बेनजामिन नेतन्याहू ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से संपर्क किया था और उनसे परिषद के वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रहने का आग्रह किया था। दोनों नेताओं के बीच अच्छी समझ है और दोनों ने पिछले साल संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन के इतर मुलाकात की थी। तब से वह संपर्क में हैं।

इस्राइली समाचार पत्र हारेत्ज की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार की गैरहाजिरी 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से भारत और इस्राइल के बीच 'रिश्तों में गरमाहट' का एक और संकेत है।

बहरहाल, भारत ने कहा है कि फिलिस्तीन मुद्दे के समर्थन की उसकी लंबे अरसे से चली आ रही नीति में कोई बदलाव नहीं आया है।

आपको बता दें कि भारत पारंपरिक रूप से संयुक्त राष्ट्र में सभी इस्राइल विरोधी प्रस्तावों के समर्थन में वोट करता आया है और वोटिंग के तरीके में यह तब्दीली गहराते रिश्तों की चर्चा और वोटिंग में भारत के रुख पर कयासों के बीच आई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद, इस्राइल, भारत, पीएम, नरेंद्र मोदी, बेनजामिन नेतन्याहू, भारत-इज्राइल संबंध, UN, Israel, India-Israel, PM, PM Narendra Modi, India-Israel Relationship, UNHRC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com