विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2014

इजरायल के सांसद 17 मार्च को मध्यावधि चुनाव कराने पर सहमत

इजरायल के सांसद 17 मार्च को मध्यावधि चुनाव कराने पर सहमत
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल फोटो)
जेरूसलम:

इजरायल के सांसदों ने संसद को भंग करने संबंधी प्रस्ताव को शुरुआती मतदान में सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। इससे आगामी मार्च में मध्यावधि चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया।

यहां की संसद ने 84-0 से प्रस्ताव को पारित किया। एक सांसद अनुपस्थित रहा। आगे का मतदान अगले सप्ताह हो सकता है, जिसके बाद संसद आधिकारिक रूप से भंग हो जाएगी।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नाजुक गठबंधन के टूटने के एक दिन बाद बुधवार को इजरायली नेताओं ने आगामी 17 मार्च को मध्यावधि चुनाव कराने पर सहमति जताई।

नेसेट (इजरायली संसद) के स्पीकर युली एडेलस्टेन ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श करने के बाद चुनाव की तिथि का ऐलान किया। एडेलस्टेन ने कहा कि मतदान आगामी 17 मार्च को होगा।

मौजूदा सरकार डेढ़ साल से अधिक समय तक चली है। नेतन्याहू ने अपनी लिकुड पार्टी की बैठक में कहा, आने वाला चुनाव इस सवाल को लेकर होगा कि इजरायल के सामने खड़ी व्यापक चुनौतियों के बीच सरकार का नेतृत्व कौन करेगा। उन्होंने कहा, लिकुड इकलौती ऐसी पार्टी है, जिस पर विचार होना चाहिए...यही हाल के सालों का अहम सबक है और यही चुनाव की चुनौती भी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com