विज्ञापन

इजरायल की सिक्योरिटी कैबिनेट ने हमास के साथ सीजफायर को दी मंजूरी, अब सरकार लेगी फैसला

इजरायल के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2023 में हमास के लड़ाकों के हमले में इजरायल के 1,200 लोग मारे गए और 250 से अधिक बंधक बनाए गए.

इजरायल की सिक्योरिटी कैबिनेट ने हमास के साथ सीजफायर को दी मंजूरी, अब सरकार लेगी फैसला
नई दिल्ली:

इजरायल की सिक्योरिटी कैबिनेट ने हमास के साथ सीजफायर की मंजूरी दे दी है. अब ये पूर्ण कैबिनेट के पास जाएगा, जहां चर्चा होने के बाद पास कराना होगा, इसके बाद ही सीजफायर को लागू किया जाएगा. इजरायल और हमास गाजा में युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते को लेकर लंबे समय से बातचीत कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मध्यस्थों ने इजरायल और हमास के बीच समझौते को लेकर अंतिम मसौदा तैयार किया है.

यह सीजफायर डील अगर फाइनली कामयाब रही, तो एक साल से अधिक समय तक चलने वाली वार्ताओं का दौर खत्म हो जाएगा. इसके जरिए संघर्ष के शुरुआती दिनों के बाद से इजरायली बंधकों की सबसे बड़ी रिहाई होगी, जब हमास ने इजरायल की हिरासत में 240 फिलिस्तीनी बंदियों के बदले में लगभग आधे बंधकों को रिहा कर दिया था.

Latest and Breaking News on NDTV

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी के शपथ ग्रहण को अब व्यापक रूप से युद्ध विराम समझौते के लिए वास्तविक समय सीमा के रूप में देखा जा रहा है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा था कि अगर उनके पदभार ग्रहण करने से पहले हमास ने बंधकों को मुक्त नहीं किया तो उन्हें 'बहुत अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी.'

वहीं बाइडेन ने अपनी विदेश नीति की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा था, "यह समझौता...बंधकों को मुक्त करेगा, लड़ाई को रोकेगा, इजरायल को सुरक्षा प्रदान करेगा और फिलिस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता बढ़ाने की अनुमति देगा, जिन्होंने युद्ध में बहुत कष्ट झेले हैं, जो हमास ने शुरू किया था."

Latest and Breaking News on NDTV

मीडिया रिपोर्ट्स में वार्ता के बारे में जानकारी रखने वाले अधिकारी के हवाले से कहा गया कि युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई का दस्तावेज कतर ने दोहा में वार्ता के दौरान दोनों पक्षों के सामने पेश किया था. बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा, "दोनों पक्ष इस सौदे को फाइनल करने के बिल्कुल करीब हैं."

हमास ने कहा कि वह लड़ाई को समाप्त करने के लिए एक समझौते तक पहुंचने के लिए उत्सुक है. वहीं एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि डील के तहत 33 बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत अंतिम चरण में है. गाजा में अभी भी 98 बंधक हैं.

इधर इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा, "प्रगति हुई है, मैं अपने अमेरिकी मित्रों को बंधक सौदे को सुरक्षित करने के लिए किए जा रहे भारी प्रयासों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं."

हमास के एक अधिकारी ने कहा, "कुछ प्रमुख मुद्दों पर बातचीत में प्रगति हुई है और जो मुद्दे बचे हैं, उन्हें भी हम शीघ्र ही पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं."

Latest and Breaking News on NDTV

इजरायल के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2023 में हमास के लड़ाकों के हमले में इजरायल के 1,200 लोग मारे गए और 250 से अधिक बंधक बनाए गए. इसके बाद यहूदी राष्ट्र ने गाजा में सैन्य ऑपरेशन शुरू कर दिया था.

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, तब से गाजा में 46,000 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. एन्क्लेव का ज्यादातर हिस्सा बर्बाद हो गया है और अधिकांश आबादी विस्थापित हो गई है.

युद्धरत पक्ष महीनों से इस सिद्धांत पर सहमत हैं कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों और इजरायल द्वारा पकड़े गए फिलिस्तीनी बंदियों की रिहाई के बदले में लड़ाई रोक दी जाएगी, लेकिन हमास ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि समझौते से युद्ध का स्थायी अंत होना चाहिए और गाजा से इजरायल की वापसी होनी चाहिए, वहीं यहूदी राष्ट्र ने कहा है कि जब तक हमास का खात्मा नहीं हो जाता, तब तक वह युद्ध समाप्त नहीं करेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com