विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2025

ईरान-इजरायल जंग से पाकिस्तान बेहाल! डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े- बलूचिस्तान में 70% पेट्रोल पंप बंद

Israel Attacks Iran: बलूचिस्तान में ईरान से नहीं आ रहा तेल, पाकिस्तान की केंद्रीय सरकार ने पेट्रोल की दरें 4.80 रुपये और डीजल की दरें 7.95 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है.

ईरान-इजरायल जंग से पाकिस्तान बेहाल! डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े- बलूचिस्तान में 70% पेट्रोल पंप बंद
Israel vs Iran: ईरान-इजरायल जंग से पाकिस्तान बेहाल

इजरायल के अटैक से शुरू ईरान-इजरायल जंग (Israel Iran War) का असर पाकिस्तान में गहराई से महसूस हो रहा है. ईरान के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में ईंधन संकट की स्थिति आ गई है और वहां की सरकार को पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ाना पड़ा है. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की केंद्रीय सरकार ने पेट्रोल की दरें 4.80 रुपये और डीजल की दरें 7.95 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है.

इस रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी), जिसकी कीमत पहले 254.64 रुपये प्रति लीटर थी, अब 262.59 रुपये में बेचा जाएगा. इसी तरह, पेट्रोल, जिसकी कीमत 253.63 रुपये प्रति लीटर थी, अब 258.43 रुपये में मिलेगा.

बलूचिस्तान में गहराया ईंधन संकट

रिपोर्ट के अनुसार इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ईंधन संकट ने गंभीर रूप ले लिया है. वहज है कि बॉर्डर के रास्ते ईरान से जो तेल की सप्लाई होती थी, वह बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे बड़ी संख्या में पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं.

ईरान के साथ बलूचिस्तान के सीमावर्ती जिले, जिनमें तुरबत, ग्वादर, पंजगुर, चगाई, वाशुक और मश्काइल शामिल हैं, सबसे अधिक प्रभावित हैं. वजह है कि वे न केवल ईरानी तेल आपूर्ति रुकने की वजह से परेशान हैं, बल्कि वे भोजन की कमी का भी सामना कर रहे हैं, क्योंकि वहां अधिकांश खाने वाले सामान की सप्लाई भी ईरान से होती है.

मकरान, रक्शान और चगाई क्षेत्रों के माध्यम से ईरानी तस्करी के तेल की आपूर्ति निलंबित होने के कारण लगभग 60 से 70 प्रतिशत पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं. तस्करी करके लाए गए ईरानी पेट्रोल और डीजल बेचने वाले पेट्रोल पंपों को जिला प्रशासन ने पिछले सप्ताह पहले ही बंद कर दिया था, जिससे क्वेटा और अन्य जिलों में नागरिकों की परेशानियां भी बढ़ गईं. इतना ही नहीं क्वेटा और बंदरगाह शहर के बीच विभिन्न बिंदुओं पर सड़क नाकाबंदी के कारण कराची से पेट्रोल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है.

यह भी पढ़ें: डॉक्टर बनने आए लेकिन… ईरान में फंसे भारतीय छात्रों पर क्या बीत रही? सरकार का 'मिशन घरवापसी' तैयार!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com