विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2024

इजरायल ने उत्तरी गाजा में हमास कमांड स्‍ट्रक्‍चर को किया ध्वस्त, अब दक्षिण पर 'फोकस'

Israel Hamas War: इजरायल ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि वह तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक हमास को जड़ से नहीं उखाड़ फेंकते. उत्‍तरी गाजा में हमास के सभी ठिकानों को नष्‍ट करने के बाद अब इजरायली सेना का फोकस मध्‍य और दक्षिण गाजा में है.

इजरायल ने उत्तरी गाजा में हमास कमांड स्‍ट्रक्‍चर को किया ध्वस्त, अब दक्षिण पर 'फोकस'
"हमने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के सैन्य ढांचे को खत्म करने का काम पूरा कर लिया है."
गाजा सिटी:

गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच जारी जंग अभी थमने वाली नहीं है, जबकि उत्‍तरी गाजा का अधिकांश हिस्‍सा मलबे में तब्‍दील हो चुका है. इजरायली सेना ने शनिवार को बताया कि उसने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के कमांड स्‍ट्रक्‍चर को "नष्‍ट करने" का काम पूरा कर लिया है. 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए इतिहास के सबसे घातक हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने हमास शासकों को कुचलने की कसम खाई थी.

 इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने मीडिया से कहा, "हमने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के सैन्य ढांचे को खत्म करने का काम पूरा कर लिया है." उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीनी समूह के सदस्य अब केवल छिटपुट रूप से और "कमांडरों के बिना" क्षेत्र में काम कर रहे हैं. यह स्वीकार करते हुए कहा कि इस कार्य में समय लगेगा, उन्‍होंने कहा, "अब ध्यान गाजा पट्टी के केंद्र और दक्षिण में हमास को खत्म करने पर है." 

इजरायल पर हुए हमलों में लगभग 1,140 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से अधिकांश नागरिक थे. इजरायल के अनुसार, हमास के सदस्यों ने लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया, जिनमें से 132 अभी भी कैद में हैं. उधर, हमास द्वारा संचालित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल ने क्षेत्र पर बमबारी करके और जमीनी बलों को भेजकर जवाब दिया, जिसमें कम से कम 22,722 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे.

मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में हमास को खत्म करने के सैन्य प्रयासों के बारे में हगारी ने बिना विस्तार से बताए कहा, "हम इसे अलग तरीके से करेंगे." उन्होंने कहा, "मध्य गाजा पट्टी में शरणार्थी शिविर भीड़भाड़ वाले और आतंकवादियों से भरे हुए हैं. दक्षिण में खान यूनिस के बड़े शहरी परिदृश्य में सुरंगों का एक विस्तृत भूमिगत नेटवर्क है. इसे खत्‍म करने में समय लगेगा." 

इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनकी सरकार ने सेना को "हमास को खत्म करने", सभी बंधकों को वापस लाने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि गाजा "इजरायल के लिए फिर कभी खतरा नहीं बने". उन्होंने एक बयान में कहा, "जब तक हम सभी लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते, तब तक युद्ध नहीं रुकना चाहिए." 

ये भी पढ़ें :-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com