विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2014

गाजा में अब तक 1000 मरे

गाजा में अब तक 1000 मरे
फाइल फोटो : एएफपी के सौजन्य से
गाजा:

गाजा पट्टी पर 19 दिनों से जारी इस्राइली हमले के दौरान मारे जाने वालों की संख्या 1,030 हो गई है। गाजा पट्टी में विभिन्न जगहों पर मलबों से 130 और शव निकाले गए हैं। यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केद्रा ने संवाददाताओं से कहा कि शनिवार को मानवीय आधार पर लागू संघर्ष विराम के दौरान बचाव दल और चिकित्सीय कर्मचारियों ने मलबों से कई शव निकाले।

इससे पहले 8 जुलाई से शुरू हुए इस्राइली हमले में 985 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की खबर दी गई थी।

शुक्रवार की रात इस्लामिक हमास मूवमेंट और इस्राइल ने संयुक्त राष्ट्र के शनिवार सुबह 8 बजे से 12 घंटे के मानवीय संघर्ष विराम रखने पर राजी हुए। यह संघर्ष विराम बचाव दल और चिकित्साकर्मियों को शवों की तलाशी और घायलों को निकालने के लिए किया गया है।

गाजा में गृह मंत्रालय ने लोगों से इस्राइल की जमीनी सेना वाले इलाकों के आसपास नहीं जाने के लिए कहा है।

संघर्ष विराम लागू होने से पहले रातभर चले हमलों के दौरान 27 फिलिस्तीनी मारे गए। यह जानकारी देते हुए अल-केद्रा ने कहा कि सबसे दुखद एक परिवार के 20 सदस्यों का मारा जाना है। इनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं। खान यूनिस में उनके मकान पर हमला हुआ जिसमें सभी मारे गए।

हमलों के दौरान इस्राइल के भी 30 नागरिकों और जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

इस बीच अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, कतर और तुर्की के अधिकारियों के साथ ही साथ संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी पेरिस में जमा हुए हैं। ये अधिकारी दीर्घकालिक संघर्ष विराम समझौतों के प्रयास में जुटे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्राइल गाजा विवाद, इस्राइल का हमला, गाजा में मातम, Israel Gaza Dispute, Israel Attack