इस्लामिक स्टेट आतंकियों की फाइल तस्वीर
पेशावर:
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस्लामिक स्टेट के पाकिस्तान प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद की देश के अशांत पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में सड़क के किनारे बम लगाते समय उसमें विस्फोट होने से मौत हो गई।
'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' में प्रकाशित एक खबर में कहा गया है कि सईद और उसके दो साथी गुरुवार को खैबर कबायली क्षेत्र में तिराह घाटी के तूर दारा इलाके में बम लगा रहे थे तभी उसमें विस्फोट हो गया। खबर के अनुसार, सुरक्षा बलों का दावा है कि विस्फोट में एक व्यक्ति मारा गया, जो पाकिस्तान आईएस का प्रमुख था।
बहरहाल, आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इसकी पुष्टि नहीं की है। औरकजई एजेंसी का रहने वाला सईद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के पांच प्रमुख कमांडरों में से एक था, जिन्होंने प्रतिबंधित संगठन से पिछले साल अक्टूबर में अलग होने का ऐलान किया था।
टीटीपी के पूर्व प्रवक्ता शहीदुल्ला शाहिद की अगुवाई में यह गुट आईएस से जुड़ गया था। आईएस के शीर्ष नेतृत्व ने पिछले साल एक संदेश जारी कर सईद को पाकिस्तान के लिए आईएस प्रमुख घोषित किया था।
'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' में प्रकाशित एक खबर में कहा गया है कि सईद और उसके दो साथी गुरुवार को खैबर कबायली क्षेत्र में तिराह घाटी के तूर दारा इलाके में बम लगा रहे थे तभी उसमें विस्फोट हो गया। खबर के अनुसार, सुरक्षा बलों का दावा है कि विस्फोट में एक व्यक्ति मारा गया, जो पाकिस्तान आईएस का प्रमुख था।
बहरहाल, आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इसकी पुष्टि नहीं की है। औरकजई एजेंसी का रहने वाला सईद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के पांच प्रमुख कमांडरों में से एक था, जिन्होंने प्रतिबंधित संगठन से पिछले साल अक्टूबर में अलग होने का ऐलान किया था।
टीटीपी के पूर्व प्रवक्ता शहीदुल्ला शाहिद की अगुवाई में यह गुट आईएस से जुड़ गया था। आईएस के शीर्ष नेतृत्व ने पिछले साल एक संदेश जारी कर सईद को पाकिस्तान के लिए आईएस प्रमुख घोषित किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इस्लामिक स्टेट, पाकिस्तान, आईएसआईएस, हाफिज सईद, Pakistan, Islamic State, Hafiz Muhammad Saeed, Tirah Valley