विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2016

ढाका हमला : बांग्लादेश में दो दिन का राष्ट्रीय शोक, मारे गए 20 लोगों में भारतीय युवती भी शामिल

ढाका हमला : बांग्लादेश में दो दिन का राष्ट्रीय शोक, मारे गए 20 लोगों में भारतीय युवती भी शामिल
ढाका में आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ा अभियान छेड़ा (फोटो : AP)
ढाका:

राजधानी ढाका में आतंकी हमले के बाद रविवार से बांग्लादेश में दो दिन का शोक घोषित कर दिया गया है। हमले में मारी गई भारतीय लड़की तारिषि जैन का शव सोमवार को लाया जाएगा। गौरतलब है कि ढाका में शुक्रवार रात उच्च सुरक्षा वाले गुलशन राजनयिक क्षेत्र स्थित लोकप्रिय रेस्तरां में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकवादियों ने हमला कर कई लोगों को बंधक बना लिया था। बंधक बनाए गए लोगों में एक भारतीय लड़की भी थी, जिसकी आतंकियों ने हत्या कर दी। यह जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को ट्वीट करके दी थी। इस हमले के जवाब में सुरक्षाबलों ने लगभग 10 घंटे चली कार्रवाई में 6 आतंकियों को मार गिराया, जबकि एक आतंकी पकड़ लिया गया, वहीं 13 बंधकों को छुड़ा लिया गया है। हमले 20 लोगों की मौत हुई।

छुड़ाए गए बंधकों में 3 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शनिवार को हमले की कड़ी निंदा की थी। हमले में शामिल आतंकियों की संख्या 7 बताई जा रही है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ट्वीट के अनुसार लड़की का नाम तारुषी है, हालंकि अगले ट्वीटमें उन्होंने नाम तारिषि जैन लिखा। सुषमा ने लिखा, 'मुझे दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि आतंकियों ने तारुषी नाम की एक भारतीय लड़की की भी हत्या कर दी है, जिसे उन्होंने ढाका आतंकी हमले में बंधक बनाया था।'

सुरक्षाबलों की सराहनादो पुलिसकर्मियों की हुई मौत

 

आतंकियों की गोलीबारी में कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गएISIS ने ली हमले की जिम्मेदारीभारतीय उच्चायोग के कर्मचारी सुरक्षित
ढाका के उच्च सुरक्षा वाले गुलशन राजनयिक क्षेत्र में स्थित होली आर्टिसन बेकरी..आतंकियों ने मुख्य शेफ को बंधक बना लिया थाशुक्रवार को ही एक हिंदू पुजारी की हुई थी हत्या(एजेंसियों के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com