
File Photo
बेरूत:
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने दमिश्क में एक विमान को मार गिराने के बाद एक सीरियाई पायलट को अपने कब्जे में लेने का दावा किया है। आतंकी संगठन से जुड़ी एक समाचार एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी है।
अमक समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को पायलट का नाम अज्जाम ईद बताया है, जो कि हामा का रहने वाला है। इसमें बताया गया है कि आईएस लड़ाकों ने सीरियाई पायलट के विमान को मार गिराया और जब वह पैराशूट से घटनास्थल पर पहुंचा तब उसे अपने कब्जे में ले लिया। अमक ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें विमान के जले हुए अवशेष को दिखाया गया और इसके कुछ हिस्सों में आग लगी हुई दिखाई दे रही थी।
सैनिकों जैसे कपड़ों में कई आईएस लड़ाके विमान के मलबे को घेरे हुए थे। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना ने इस घटना से संबंधित कोई खबर नहीं दी है। हाल के हफ्तों में आईएस लड़ाकों ने सीरियाई सरकार के कई लड़ाकू विमान मार गिराए हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
अमक समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को पायलट का नाम अज्जाम ईद बताया है, जो कि हामा का रहने वाला है। इसमें बताया गया है कि आईएस लड़ाकों ने सीरियाई पायलट के विमान को मार गिराया और जब वह पैराशूट से घटनास्थल पर पहुंचा तब उसे अपने कब्जे में ले लिया। अमक ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें विमान के जले हुए अवशेष को दिखाया गया और इसके कुछ हिस्सों में आग लगी हुई दिखाई दे रही थी।
सैनिकों जैसे कपड़ों में कई आईएस लड़ाके विमान के मलबे को घेरे हुए थे। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना ने इस घटना से संबंधित कोई खबर नहीं दी है। हाल के हफ्तों में आईएस लड़ाकों ने सीरियाई सरकार के कई लड़ाकू विमान मार गिराए हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं