त्रिपोली:
इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने लीबिया के तटीय शहर सिर्ते में युद्ध के दौरान 12 लोगों के सिर कलम कर दिए हैं।
मारे जा चुके पूर्व तानाशाह मोअमर कज्जाफी के गृहनगर सिर्ते पर कब्जे को लेकर बीते मंगलवार से संघर्ष चल रहा है। लीबिया के एक शीर्ष राजनयिक ने शहर में 'नरसंहार' होने की आशंका को लेकर आगाह किया है।
सरकारी समाचार एजेंसी लाना ने खबर दी है कि जिन 12 लोगों के सिर कलम किए गए वे स्थानीय बंदूकधारी थे। सिर्ते में अब भी संघर्ष चल रहा है।
मारे जा चुके पूर्व तानाशाह मोअमर कज्जाफी के गृहनगर सिर्ते पर कब्जे को लेकर बीते मंगलवार से संघर्ष चल रहा है। लीबिया के एक शीर्ष राजनयिक ने शहर में 'नरसंहार' होने की आशंका को लेकर आगाह किया है।
सरकारी समाचार एजेंसी लाना ने खबर दी है कि जिन 12 लोगों के सिर कलम किए गए वे स्थानीय बंदूकधारी थे। सिर्ते में अब भी संघर्ष चल रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं