पत्रिका ने कहा, ओसामा के मारे जाने के बाद आईएसआई जल्द कथित सीआईए मुखबिरों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने में समर्थ रही।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन:
अमेरिका की विदेशी नीति संबंधी पत्रिका ने कहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को दुनिया के अति वांछित आतंकवादियों में से कुछ -अयमान अल जवाहिरी, सिराज हक्कानी, मेजर इकबाल, साजिद मीर और दाउद इब्राहिम जैसे लोगों को पकड़ने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। पत्रिका ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर कहा, मार गिराए जाने (ओसामा बिन लादेन के) के बाद पाकिस्तान की प्रभावशाली इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) निदेशालय काफी जल्द कथित सीआईए मुखबिरों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने में समर्थ रही, ऐसे में सवाल उठता है कि दुनिया के अन्य कुछ अतिवांछित लोगों के उनके यहां छिपे होने की सूचना पर उन्हें ढूढने में उतनी ऊर्जा लगाई जाती तो क्या परिणाम निकल सकता था। पत्रिका ने ऐसे आतंकवादियों की साजिद मीर, अयमान अल जवाहिरी, सिराज हक्कानी, मेजर इकबाल, दाऊद इब्राहिम के रूप में पहचान की है और कहा है कि ये लोग आईएसआई के निशाने पर होने चाहिए।