विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2011

ISI ने राणा से मांगी थी मुम्बई हमले पर 'प्रगति रिपोर्ट'

शिकागो: अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (एफबीआई) के एक एजेंट ने शिकागो की अदालत में बताया कि पाकिस्तानी मूल के कानाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस एजेंसी (आईएसआई) के अधिकारी 'मेजर इकबाल' से ई-मेल पर मुम्बई में आतंकवादी हमले की 'प्रगति' को लेकर चर्चा की थी। एफबीआई के एजेंट ने बुधवार को शिकागो की अदालत में कहा कि 'मेजर इकबाल' ने सात जुलाई, 2008 के ई-मेल में कथित तौर पर राणा से पूछा था कि 'क्या परियोजना पर कोई प्रगति हुई?' 'शिकागो सन टाइम्स' के अनुसार, अभियोजन पक्ष ने दावा किया कि वह मुम्बई हमले के सम्बंध में बात कर रहा था। वहीं बचाव पक्ष के वकील ने दलील दी कि इकबाल और राणा के बीच जो भी बातचीत हुई, वह राणा के आव्रजन व्यवसाय से जुड़ी थी। उल्लेखनीय है कि मुम्बई हमले के षड्यंत्र में अपनी भूमिका स्वीकार करने वाले पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड हेडली ने अपनी गवाही के दौरान कहा था कि 'मेजर इकबाल' भी मुम्बई हमले का षड्यंत्र बनाने में शामिल थे। हेडली ने अपनी गवाही में यह भी कहा था कि इकबाल ने राणा को मुम्बई में व्यावसायिक कार्यालय खोलने के लिए पैसे दिए थे, जिसके जरिये मुख्य षड्यंत्रकारियों ने हमले के निशानों के बारे में जानकारी जुटाई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ISI, अधिकारी, राणा, मुम्बई हमले, प्रगति रिपोर्ट