विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2015

इस्लामिक स्टेट ने चीनी और नॉर्वेवासी बंधकों को मौत के घाट उतारा

इस्लामिक स्टेट ने चीनी और नॉर्वेवासी बंधकों को मौत के घाट उतारा
प्रतीकात्मक चित्र
बेरूत: इस्लामिक स्टेट जिहादी संगठन ने बुधवार को कहा कि उसने एक चीनी और एक नॉर्वेवासी बंधक को मौत के घाट उतार दिया है, वहीं फ्रांस और रूस द्वारा उसके सीरियाई गढ़ पर किए गए हवाई हमलों में 33 लड़ाकों के मारे जाने की खबर है।

मॉस्को ने घोषणा की कि उसके युद्धक विमान सीरिया में आईएस के तेल टैकर ट्रकों को निशाना बना रहे हैं। आईएस ने कहा कि उसने चीन और नॉर्वे के दो बंधकों की हत्या कर दी है।

आईएस की अंग्रेजी पत्रिका दाबिक ने शवों की तस्वीर छापी है। ऐसा प्रतीत होता है कि ये चीनी बंधक फान जिंघुई और नॉर्वे का ओल जोहन ग्रीमस्गार्ड ओफ्साद के शव हैं। तस्वीर में स्टाम्प जैसे एक कैप्शन में लिखा है, ‘‘काफिर राष्ट्रों और संगठनों द्वारा छोड़े जाने के बाद मौत की सजा दी गई है।’’

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, चीनी बंधक, नार्वेवासी बंधक, IS, Chinese Hostage, Norwaian Hostage