विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

आईएस का असर मलेशियाई में, किशोर ने महिला को चाकू की नोक पर रोका

आईएस का असर मलेशियाई में, किशोर ने महिला को चाकू की नोक पर रोका
प्रतीकात्मक चित्र
कुआलालंपुर: सोशल मीडिया में इस्लामिक स्टेट के दुष्प्रचार से प्रभावित 16 साल के मलेशियाई किशोर ने सुपरमार्केट में एक महिला को चाकू दिखाकर रोक लिया। आईएस के चरमपंथियों की तरह लिबास पहने इस किशोर ने केदान प्रांत के सुंगाई पेतानी में एक महिला को रोका। बाद में इस लड़के को हिरासत में लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक खालिद अबू बकर ने कहा, ‘‘उसे सुरक्षा अपराध रोकथाम कानून के तहत हिरासत में लिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जांच अधिकारियों ने कहा है कि यह लड़का सोशल मीडिया के जरिए आईएस के आंदोलन से प्रभावित हुआ और वह महिला को रोक कर खुद को आईएस जैसी हरकत करने में सक्षम के रूप में दिखाना चाहता था।’’

मलेशिया में आईएस से प्रभावित होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने इन खबरों पर हैरानी जताई कि इराक और सीरिया में हाल में हुए आत्मघाती हमलों में दो मलेशियाई शामिल थे। रजाक ने कहा कि आईएस की विचारधारा का न तो मलेशिया से और न ही इस्लाम से कोई ताल्लुक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, आईएस, मलेशिया, किशोरों पर असर, IS, ISIS, Islamic State, Effect On Youth, Malaysia