रियाद:
सउदी अरब में एक शिया मस्जिद पर इस्लामिक स्टेट (IS) के आत्मघाती हमले में 21 लोगों की मौत हो गई जबकि 81 लोग घायल हो गए। यह हमला पूर्वी प्रांत अश-शर्या में जुमे की नमाज के दौरान हुआ। सुन्नी आतंकवादी आईएस के हमलावरों ने नवंबर में भी हमले में अल्पसंख्यक शिया समुदाय के सात सदस्य मारे गए थे।
सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए के अनुसार सउदी गृह मंत्रालय ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने शिया बहुल कतीफ शहर के कुदीह इलाके में मस्जिद में विस्फोट कराया।
मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'कतीफ में अली इब्न अबु तालिब मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान एक शख्स ने अपने लिबास के अंदर छिपाए गए बम में विस्फोट करा दिया।' एसपीए के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस हमले में 21 लोगों की मौत हो गई और 81 लोग घायल हो गए। उनमें से 12 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
आईएस ने पहली बार सउदी अरब में किसी हमले की आधिकारिक जिम्मेदारी स्वीकार की है और कहा है कि जब तक अरब प्रायद्वीप से उन्हें खदेड़ नहीं देते हैं, शिया लोगों के खराब दिन आ रहे हैं। सुन्नी आतंकवादी संगठन आईएस शियाओं को मुलहिद या विधर्मी करार देता है।
आईएस ने अपने ऑनलाइन बयान में कहा कि 'खिलाफत के फौजी' अबु अमर अल नज्दी के हमले के पीछे थे, जिसने मस्जिद में विस्फोट किया।
सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए के अनुसार सउदी गृह मंत्रालय ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने शिया बहुल कतीफ शहर के कुदीह इलाके में मस्जिद में विस्फोट कराया।
मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'कतीफ में अली इब्न अबु तालिब मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान एक शख्स ने अपने लिबास के अंदर छिपाए गए बम में विस्फोट करा दिया।' एसपीए के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस हमले में 21 लोगों की मौत हो गई और 81 लोग घायल हो गए। उनमें से 12 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
आईएस ने पहली बार सउदी अरब में किसी हमले की आधिकारिक जिम्मेदारी स्वीकार की है और कहा है कि जब तक अरब प्रायद्वीप से उन्हें खदेड़ नहीं देते हैं, शिया लोगों के खराब दिन आ रहे हैं। सुन्नी आतंकवादी संगठन आईएस शियाओं को मुलहिद या विधर्मी करार देता है।
आईएस ने अपने ऑनलाइन बयान में कहा कि 'खिलाफत के फौजी' अबु अमर अल नज्दी के हमले के पीछे थे, जिसने मस्जिद में विस्फोट किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं