विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2016

इराकी सैन्य बलों ने आईएस के कब्जे वाले मोसुल के निकट बढ़त बनाई

इराकी सैन्य बलों ने आईएस के कब्जे वाले मोसुल के निकट बढ़त बनाई
नवारन (इराक): इराक के सैन्य बलों ने गुरुवार को मोसुल के पूर्वी छोर वाले शहर को दोबारा अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं कुर्दिश लड़ाकों ने जिहादियों को पीछे धकेलने के लिए एक नया मोर्चा खोल दिया है.

प्रधानमंत्री हैदर-अल-अब्दी ने पेरिस में हुए अंतरराष्ट्रीय बैठक में कहा है कि चार दिन पुरानी आक्रामकता उम्मीद से ज्यादा थी. फ्रांस और इराक, मोसुल के भविष्य पर बैठक की सह अध्यक्षता कर रहे थे. पर्यवेक्षकों ने चेतावनी दी है कि यहां पहले से भी ज्यादा मानवीय संकट पैदा हो सकते हैं.

आतंकवाद से मुकाबला सेवा (सीटीएस) इराक की सबसे प्रशिक्षित और अनुभवी सैन्‍य बल ने बरटाला पर पूरी तरीके से कब्जा कर लिया है. यह शहर पूर्वी मोसुल से 15 किमी से भी कम दूरी पर है.

सीटीएस कमांडर तालेब शेहगाती अल-केनानी ने शहर से संवाददताओं को बताया, ''हम बरटाला और मोसूल के लोगों को घोषणा करते हुए बताते हैं कि हमने पूरी तरह से बरटाला पर कब्जा कर लिया है.'' कमांडर एक छोटे इसाई शहर से बोल रहे थे, जिस पर अगस्त 2014 में आइएस ने कब्जा कर लिया था.

करीब 120,000 इसाई उस समय अपने घरों से भागने को मजबूर हो गए थे. गुरुवार को आईएस ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें मध्य मोसूल के पुल से लटके हुए दो शव को दिखाया गया और कहा गया कि दो लड़ाके हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोसुल, इराकी सेना, आईएस, Mosul, Iraqi Forces, IS, इस्‍लामिक स्‍टेट, Islamic State
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com