बाकूबा:
इराक में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे एक एंबुलेंस से सुरक्षा बलों के एक मुख्यालय पर हमला किया जिसमें 13 व्यक्तियों की मौत हो गई। पास के एक कस्बे में एक अन्य आत्मघाती हमला हुआ है जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई है जबकि एक शीर्ष प्रांतीय अधिकारी घायल हो गया। प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी की नई सरकार बनने के बाद अपेक्षाकृत शांति को इन घटनाओं ने भंग कर दिया है। बाकूबा अस्पताल के चिकित्सक फिराज अल दुलैमी ने दयाला प्रांत की राजधानी में सुबह हुए पहले हमले का जिक्र करते हुए कहा, अभी तक अस्पताल में 13 शव आए हैं और 64 घायलों का इलाज चल रहा है। बाकूबा के मध्य में स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे देश की सरकारी इमारतों की रक्षा के लिए जिम्मेदार फोर्स प्रोटेक्शन सर्विस के कार्यालय को निशाना बनाकर यह हमला किया गया। करीब डेढ घंटे बाद पास के गालिबिया कस्बे में एक अन्य आत्मघाती ने विस्फोटकों से भरी कार को शिया तीर्थयात्रियों की भीड के बीच उड़ा दिया जिसमें दो व्यक्ति मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इराक, आत्मघाती, हमले