मोसुल:
इराकी सुरक्षा बलों और उनकी सहयोगी अर्धसैनिक इकाइयों ने बुधवार को मोसूल शहर को पूरी तरह से घेर लिया. जवानों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकियों को मोसूल के अंदर और बाहर के इलाके से हटाने का अपना अभियान जारी रखा.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इराकी संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) के जारी बयान के हवाले से कहा कि शिया बाहुल्य हशद शाबी सैन्य इकाइयों ने आईएस के कब्जे वाले तल अफार के पश्चिम में कब्जा जमाया है. यह मोसूल से 70 किमी पश्चिम में है. इसके तहत छह गांवों को कब्जे में लेकर तल अफार और पास के कस्बे सिंजार के मुख्य मार्ग को कब्जे में ले लिया गया है.
बयान में कहा गया है कि इस कार्रवाई में हशद शाबी इकाइयों को मोसुल के पश्चिम तरफ से आईएस की आपूर्ति को रोकने में मदद मिली है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इराकी संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) के जारी बयान के हवाले से कहा कि शिया बाहुल्य हशद शाबी सैन्य इकाइयों ने आईएस के कब्जे वाले तल अफार के पश्चिम में कब्जा जमाया है. यह मोसूल से 70 किमी पश्चिम में है. इसके तहत छह गांवों को कब्जे में लेकर तल अफार और पास के कस्बे सिंजार के मुख्य मार्ग को कब्जे में ले लिया गया है.
बयान में कहा गया है कि इस कार्रवाई में हशद शाबी इकाइयों को मोसुल के पश्चिम तरफ से आईएस की आपूर्ति को रोकने में मदद मिली है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं