विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2011

इराक में आत्मघाती हमलों में 45 की मौत

इराक में शियाओं के पवित्र शहर करबला के बाहर हुए दो आत्मघाती हमलों में कम से कम 45 व्यक्ति मारे गए, जबकि 150 अन्य घायल हो गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
करबला: इराक में शियाओं के पवित्र शहर करबला के बाहर गुरुवार को हुए दो आत्मघाती हमलों में कम से कम 45 व्यक्ति मारे गए। करबला प्रांतीय परिषद के प्रमुख मोहम्मद हामिद अल मुसावी ने बताया कि हमलों में कम से कम 150 अन्य घायल हुए हैं। विस्फोट शहर में प्रवेश करने वाले दो अलग-अलग जगहों पर 20 मिनट के अंतराल में हुए। पहला हमला करबला के उत्तर में शाम करीब तीन बजे (जीएमटी समयानुसार दोहपहर 12 बजे) हुआ, जबकि शहर से करीब 15 किलोमीटर दक्षिण में 20 मिनट बाद दूसरा विस्फोट हुआ। करबला में सातवीं सदी के इमाम हुसैन की याद में मनाए जाने वाले समारोह अरबाइन के मौके पर 10 लाख से अधिक श्रद्धालु आने वाले दिनों में करबला आने वाले हैं। दिसम्बर में प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी की सरकार बनने के बाद हाल में अचानक इराक में हिंसा की बाढ़ आ गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, आत्मघाती विस्फोट, करबला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com