विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2017

आईएसआईएस के खिलाफ इराक में आगे बढ़ रहा है अमेरिका : डोनाल्ड ट्रंप

आईएसआईएस के खिलाफ इराक में आगे बढ़ रहा है अमेरिका : डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इराक में अमेरिकी जवान बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, परिणाम बहुत अच्छे हैं...
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी सैन्य बल इराक में 'अच्छा काम' कर रहे हैं और अमेरिका इस युद्ध-पीड़ित देश में खूंखार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ अपनी लड़ाई में आगे बढ़ रहा है.

डोनाल्ड ट्रंप ने सीनेटरों और उनके जीवनसाथियों के लिए मंगलवार को आयोजित एक समारोह में कहा कि जवान बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और परिणाम बहुत अच्छे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "हम अच्छा कर रहे है... मैंने हाल में (रक्षामंत्री) जनरल (सेवानिवृत्त) जेम्स मैटिस से लंबी बात की... हम इराक में वाकई अच्छा काम कर रहे हैं... हमारे जवान बहादुरी से लड़ रहे हैं और परिणाम बहुत अच्छे हैं, और मैं चाहता हूं कि सभी लोग यह बात जानें..."

इस समारोह में बड़ी संख्या में सीनेटरों ने हिस्सा लिया. समारोह में शामिल होने वाले सीनेटरों की सूची के अनुसार एकमात्र भारतीय अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस (डेमोक्रेटिक पार्टी) इसमें शामिल नहीं हुईं.

डोनाल्ड ट्रंप ने भरोसा जताया कि स्वास्थ्य सेवा विधेयक, जो पिछले सप्ताह पारित नहीं हो सका था, अंतत: पारित होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्ड ट्रंप, Donald Trump, इराक में आईएसआईएस, ISIS In Iraq, जेम्स मैटिस, James Mattis, कमला हैरिस, Kamala Harris, अमेरिकी सैन्य बल, US Troops
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com