बगदाद:
पूरे इराक में रविवार को हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 44 लोग मारे गए और लगभग 133 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस और आधिकारिक सूत्रों ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आंतरिक मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से बताया कि बगदाद के शाला में सड़क किनारे एक रेस्तरां में हुए बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।
सूत्र ने बताया कि दक्षिणी बगदाद के राशिद इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने सरकार समर्थक सहवा नागरिक सेना के एक स्थानीय नेता के घर पर हमला कर उसकी व उसकी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी।
स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार, किर्कुक में दो कार बम विस्फोटों में दो लोगों की मौत हुई और 16 अन्य घायल हुए। दियाला में अज्ञात बंदूकधारियों ने दो किसानों की हत्या कर दी इसके साथ ही बाकुबा में दो किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
आंतरिक मंत्रालय के एक सूत्र के मुताबिक, रविवार की शाम बगदाद के मेशतल में कार बम हमले में दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हुए।
शिया बहुल प्रांतों में 12 शृंखलाबद्ध कार बम विस्फोटों में लगभग 31 की मौत हो गई और 95 घायल हुए। तीन अन्य कार बम विस्फोटों में 18 की मौत हुई तथा 35 घायल हुए। वसित में दो कार बम विस्फोटों में दो की मौत और 10 घायल हुए।
कर्बला के औद्योगिक इलाके में बम विस्फोट में तीन की मौत हुई और 18 घायल हुए। नसरिया में दो कार बम विस्फोटों में 11 लोग घायल हुए। बसरा कार बम विस्फोट में तीन की मौत हुई व 11 घायल हुए। अधामिया में कार दुर्घटना में एक की मौत हुई और चार घायल हो गए। इसके अलावा उत्तरी इराक में बंदूकधारियों ने तीन यात्रियों की हत्या कर दी।
इराक में बढ़ती हिंसा के चलते यह आशंका है कि हिंसा कहीं 2006-2007 की तरह न बढ़ जाए। उस समय एक महीने में 3,000 लोगों से ज्यादा की मौत हुई थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आंतरिक मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से बताया कि बगदाद के शाला में सड़क किनारे एक रेस्तरां में हुए बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।
सूत्र ने बताया कि दक्षिणी बगदाद के राशिद इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने सरकार समर्थक सहवा नागरिक सेना के एक स्थानीय नेता के घर पर हमला कर उसकी व उसकी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी।
स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार, किर्कुक में दो कार बम विस्फोटों में दो लोगों की मौत हुई और 16 अन्य घायल हुए। दियाला में अज्ञात बंदूकधारियों ने दो किसानों की हत्या कर दी इसके साथ ही बाकुबा में दो किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
आंतरिक मंत्रालय के एक सूत्र के मुताबिक, रविवार की शाम बगदाद के मेशतल में कार बम हमले में दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हुए।
शिया बहुल प्रांतों में 12 शृंखलाबद्ध कार बम विस्फोटों में लगभग 31 की मौत हो गई और 95 घायल हुए। तीन अन्य कार बम विस्फोटों में 18 की मौत हुई तथा 35 घायल हुए। वसित में दो कार बम विस्फोटों में दो की मौत और 10 घायल हुए।
कर्बला के औद्योगिक इलाके में बम विस्फोट में तीन की मौत हुई और 18 घायल हुए। नसरिया में दो कार बम विस्फोटों में 11 लोग घायल हुए। बसरा कार बम विस्फोट में तीन की मौत हुई व 11 घायल हुए। अधामिया में कार दुर्घटना में एक की मौत हुई और चार घायल हो गए। इसके अलावा उत्तरी इराक में बंदूकधारियों ने तीन यात्रियों की हत्या कर दी।
इराक में बढ़ती हिंसा के चलते यह आशंका है कि हिंसा कहीं 2006-2007 की तरह न बढ़ जाए। उस समय एक महीने में 3,000 लोगों से ज्यादा की मौत हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं