तिकरित:
इराक में एक आत्मघाती हमले में कम-से-कम 60 लोग मारे गए। हमला इराक के शहर तिकरित में एक पुलिस भर्ती केंद्र के बाहर हुआ। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि शिविर के बाहर, जहां सैकड़ों युवा कतार में खड़े थे, एक व्यक्ति ने खुद को बम से उड़ा लिया। विस्फोट में 150 लोग घायल हो गए। अल्सुमारिया न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और घटनास्थल की ओर जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया गया है। घटनास्थल इराक की राजधानी बगदाद से उत्तर की ओर 170 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इराक, आत्मघाती, हमले