विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2015

इराक में धमाका, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी

इराक में धमाका, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी
बगदाद: इराक के पूर्वी दियाला प्रांत में एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में रमजान के पवित्र महीने के समाप्त होने के अवसर पर एक बाजार में एकत्र हुए 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक संदेश के अनुसार, इस्लामिक स्टेट समूह ने हमलों की जिम्मेदारी ली है। इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी, लेकिन इसे इस समूह से जुड़े अकाउंटों से पोस्ट किया गया है।

रमजान की शुरुआत से ही इस आशंका के कारण इराक के आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी कि सुन्नी आतंकवादी संगठन बगदाद में शिया नीत सरकार को अस्थिर करने के लिए इस मौके का इस्तेमाल नागरिकों पर हमला करने के लिए कर सकते हैं।

पिछले वर्ष इस्लामिक स्टेट समूह ने दियाला प्रांत के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया था। इराकी बलों और कुर्द के लड़ाकों ने उन इलाकों पर फिर से कब्जा कर लिया है, लेकिन आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष अब भी जारी है। अशांत प्रांत में पिछले वर्ष अगस्त में सुन्नी मस्जिद पर हुए एक हमले में कम से कम 64 लोग मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, इराक में धमाका, इराक में कार बम धमाका, Iraq, Blast In Iraq, Car Bomb Blast In Iraq
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com