
अमेरिका को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने दी है चेतावनी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संसद में दिए भाषण में उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना भी साधा
कहा कि उन्होंने दुनिया को दिखा दिया कि वाशिंगटन ‘एक अच्छा साझेदार नहीं’.
दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं .
परमाणु संधि को लेकर रूहानी का यह बयान ईरान द्वारा मिसाइल परीक्षण और हमले किए जाने और वाशिंगटन की ओर से नए प्रतिबंध लगाए जाने के बाद बढ़ते दबाव के बीच आया है. दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं कि सामने वाले ने समझौते की मूल भावना का उल्लंघन किया है.
यह भी पढ़ें : इस्लामिक स्टेट ने ईरान पर फिर हमले की धमकी दी
रूहानी ने चेतावनी दी कि अगर वाशिंगटन प्रतिबंध लगाना जारी रखता है, तो ईरान परमाणु संधि से हटने के लिए तैयार है. इस संधि के तहत कहा गया था कि यदि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर नियंत्रण करता है तो उसके अधिकतर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को हटा लिया जाएगा.
उन्होंने टीवी पर दिए संबोधन में कहा, ‘प्रतिबंधों और जबरदस्ती के विफल अनुभव पिछले प्रशासनों को वार्ता की मेज पर लेकर आए.’ उन्होंने कहा, ‘यदि वे छोटी सी अवधि में :सप्ताहों या महीनों में नहीं बल्कि कुछ घंटों और दिनों में: इस अनुभव को दोबारा लेना चाहते हैं तो हम अपनी पिछली स्थिति में पहले से कहीं अधिक मजबूत होकर लौट आएंगे.’ रूहानी ने कहा कि ट्रंप ने दिखा दिया है कि वह सिर्फ ईरान के लिए नहीं बल्कि अमेरिकी सहयोगियों के लिए एक अविश्वसनीय सहयोगी हैं.
VIDEO : वर्ष 2016 में भारत और ईरान के बीच हुए थे 12 करार रूहानी ने कहा कि ट्रंप ने दिखा दिया है कि वह सिर्फ ईरान के लिए नहीं बल्कि अमेरिकी सहयोगियों के लिए एक अविश्वसनीय सहयोगी हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं