वाशिंगटन:
एक अनोखे घटनाक्रम के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को अपने ईरानी समकक्ष हसन रूहानी से फोन पर बातचीत कर मेल-मिलाप का संकेत दिया है जिससे पश्चिम एशिया में बदलाव हो सकता है। महत्वपूर्ण है कि 30 साल से भी ज्यादा समय बाद दोनों देशों के बीच शीर्ष स्तर पर संपर्क साधा गया है।
न्यूयार्क में काफी व्यस्ततापूर्ण सप्ताह गुजारने के बाद वापस लौट रहे रूहानी को ओबामा का फोन आया। दौरे के दौरान उन्होंने विश्व के कई नेताओं से मुलाकात की और महत्वपूर्ण अमेरिकी मीडिया संगठनों को साक्षात्कार दिया।
आनन-फानन में बुलाये गये एक संवाददाता सम्मेलन में ओबामा ने संवाददाताओं से कहा, ‘अभी-अभी मैंने ईरानी राष्ट्रपति रूहानी के साथ फोन पर बातचीत की। हमने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर किसी समझौते पर पहुंचने पर चल रहे हमारे प्रयासों को लेकर चर्चा की।’
मीडिया को बयान में उन्होंने कहा, ‘न्यूयार्क में मैंने जो कहा वही राष्ट्रपति रूहानी को दोहराया। आगे बढ़ने में निश्चित तौर पर कुछ महत्वपूर्ण बाधाएं होगी और सफलता की गारंटी नहीं है..इसके बावजूद, मेरा मानना है कि हम एक समग्र समाधान पर पहुंच सकते हैं।’’ ओबामा ने इसके बाद संवाददाताओं का और कोई सवाल नहीं लिया।
न्यूयार्क में काफी व्यस्ततापूर्ण सप्ताह गुजारने के बाद वापस लौट रहे रूहानी को ओबामा का फोन आया। दौरे के दौरान उन्होंने विश्व के कई नेताओं से मुलाकात की और महत्वपूर्ण अमेरिकी मीडिया संगठनों को साक्षात्कार दिया।
आनन-फानन में बुलाये गये एक संवाददाता सम्मेलन में ओबामा ने संवाददाताओं से कहा, ‘अभी-अभी मैंने ईरानी राष्ट्रपति रूहानी के साथ फोन पर बातचीत की। हमने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर किसी समझौते पर पहुंचने पर चल रहे हमारे प्रयासों को लेकर चर्चा की।’
मीडिया को बयान में उन्होंने कहा, ‘न्यूयार्क में मैंने जो कहा वही राष्ट्रपति रूहानी को दोहराया। आगे बढ़ने में निश्चित तौर पर कुछ महत्वपूर्ण बाधाएं होगी और सफलता की गारंटी नहीं है..इसके बावजूद, मेरा मानना है कि हम एक समग्र समाधान पर पहुंच सकते हैं।’’ ओबामा ने इसके बाद संवाददाताओं का और कोई सवाल नहीं लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी, अमेरिका ईरान संबंध, US President Barack Obama, Irani President Hasan Ruhani