विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2011

कथित ईरानी साजिश के बाद अमेरिका में चेतावनी जारी

वाशिंगटन: अमेरिका ने अपने नागरिकों और अंतरराष्ट्रीय राजनयिकों के लिए एक आतंकवादी चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी वाशिंगटन में सउदी राजदूत की हत्या की एक कथित ईरानी साजिश को नाकाम बनाए जाने के बाद जारी की गई हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि कथित साजिश इस बात की तरफ संकेत करती है कि ईरान सरकार कुछ विशेष देशों के राजनयिकों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए ज्यादा आक्रामक ढंग से ध्यान केंद्रीत किए हुए है। इसमें अमेरिका में हमले भी शामिल हैं। उसने कहा कि विदेशों में रह रहे और यात्रा कर रहे अमेरिकी नागरिक विदेश यात्रा करने का फैसला करते समय विदेश मंत्रालय की विश्वव्यापी चेतावनी और अन्य यात्रा सूचनाओं को देखे। इससे पहले अमेरिकी अधिकारियों ने ईरान के एक कथित डरावनी साजिश का भंडाफोड़ किया था जिसमें कुद्स फोर्स के सदस्यों ने मैक्सिको के ड्रग माफिया से विस्फोटक हासिल करने का प्रयास कर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com