
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका ने इस मुद्दे पर UNSC की आपात बैठक बुलाई है.
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने यह बात कही.
ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के ब्योरे का अध्ययन कर रहे- व्हाइट हाउस
जरीफ ने ईरान की यात्रा पर आए फ्रांस के विदेश मंत्री जियां-मार्क आयरो के साथ एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि 'हम उम्मीद करते हैं कि नया अमेरिकी प्रशासन ईरान के रक्षा कार्यक्रम का उपयोग..नया तनाव पैदा करने के किसी बहाने के तौर पर नहीं करेगा'.
इस बीच, एपी की एक रिपोर्ट कहती है कि 'जरीफ ने इस बात की पुष्टि या इनकार करने से मना कर दिया कि ईरान ने कोई मिसाइल परीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि मिसाइल कार्यक्रम 2015 के ऐतिहासिक समझौते का हिस्सा नहीं है जो विश्व शक्तियों के साथ उनके देश ने किया था.
उधर, व्हाइट हाउस ने कल कहा कि वह ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के ब्योरे का अध्ययन कर रहा है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, ईरान, मोहम्मद जवाद जरीफ, बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, USA, Iran, Mohammed Javad Zarif, Ballistic Missile Test, United Nation Security Council, UNSC