विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2017

ईरान ने फि‍र अमेरिका को चेताया, मिसाइल मुद्दे पर नया तनाव पैदा नहीं करो..

ईरान ने फि‍र अमेरिका को चेताया, मिसाइल मुद्दे पर नया तनाव पैदा नहीं करो..
तेहरान: अमेरिका और ईरान के बीच एक बार फिर तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है. ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने अमेरिका को आगाह किया कि वह बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण पर उसके साथ नया तनाव पैदा नहीं करे. दरअसल, अमेरिका ने मध्यम दूरी तक मार करने वाली ईरान की मिसाइल के हाल के परीक्षण पर बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक में ईरानी मिसाइल परीक्षण पर चर्चा होगी.

जरीफ ने ईरान की यात्रा पर आए फ्रांस के विदेश मंत्री जियां-मार्क आयरो के साथ एक प्रेस कान्‍फ्रेंस में कहा कि 'हम उम्मीद करते हैं कि नया अमेरिकी प्रशासन ईरान के रक्षा कार्यक्रम का उपयोग..नया तनाव पैदा करने के किसी बहाने के तौर पर नहीं करेगा'.

इस बीच, एपी की एक रिपोर्ट कहती है कि 'जरीफ ने इस बात की पुष्टि या इनकार करने से मना कर दिया कि ईरान ने कोई मिसाइल परीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि मिसाइल कार्यक्रम 2015 के ऐतिहासिक समझौते का हिस्सा नहीं है जो विश्व शक्तियों के साथ उनके देश ने किया था.

उधर, व्हाइट हाउस ने कल कहा कि वह ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के ब्योरे का अध्ययन कर रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, ईरान, मोहम्मद जवाद जरीफ, बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, USA, Iran, Mohammed Javad Zarif, Ballistic Missile Test, United Nation Security Council, UNSC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com