विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2014

ईरान में हिजाब कानून लागू करने की मांग

तेहरान:

ईरान के सांसदों ने हिजाब कानून लागू करने की मांग की है, जिसके तहत महिलाओं को इस्लामिक ड्रेस कोड अपनाना होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी को रविवार को 195 सांसदों द्वारा लिखे गए पत्र में पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव के खिलाफ कदम उठाने की मांग की गई है। सांसदों का कहना है कि यह इस्लामिक मूल्यों पर हमला है।

ईरानी कल्चरल रिवोल्यूशन सुप्रीम काउंसिल के कानून के अनुसार, ड्रेस कोड को ठीक करने और इस कानून को लागू करने की बात सरकार और संबंधित संस्थानों से कर ली गई है।

ईरान में 1979 में हुई इस्लामिक क्रांति के बाद बनाई गई व्यवस्था के तहत महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर अपने बाल और शरीर ढक कर रहना होता है।

पत्र में कहा गया है कि पश्चिमी देशों के टीवी चैनलों ने ईरानी परिवार के आधार और मुस्लिम परिवार की मान्यताओं पर हमला किया है। अगर सरकार हिजाब कानून लागू नहीं करती, तो देश और परिवारों को गंभीर सांस्कृतिक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईरान, ईरान में महिलाएं, ईरान में हिजाब, Iran, Iran Women, Hijab In Iran
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com