विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2012

ईरान ने नए संयंत्र में यूरेनियम का संवर्धन शुरू किया : रिपोर्ट

समाचार पत्र ‘कायहान’ के मुताबिक कोम के निकट फोर्दो संयंत्र में फिलहाल यूरेनियम को कृत्रिम सेंट्रीफ्यूजेज में मिलाने का काम चल रहा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
तेहरान: ईरान ने अपने एक नए भूमिगत संयंत्र में यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम शुरू कर दिया है। समाचार पत्र ‘कायहान’ के मुताबिक पवित्र शहर कोम के निकट फोर्दो संयंत्र में यूरेनियम संवर्धन का कार्य शुरू कर दिया गया है। यहां फिलहाल यूरेनियम को कृत्रिम सेंट्रीफ्यूजेज में मिलाने का काम चल रहा है।

अखबार ने अपनी पहली पृष्ठ की खबर में दावा किया है, ‘‘विदेशी दुश्मनों से खतरों के बीच ईरान ने यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम शुरू किया है।’’ उधर, बीती रात ईरान के परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख फिरदौन अब्बासी ने कहा कि उनका देश जल्द ही यूरेनियम संवर्धन शुरू कर देगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Iran Starts Uranium Processing In New Plant, ईरान, यूरेनियम संवर्धन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com