ज्यादा बरसात होने के बाद कई डैम के गेट खोल दिए जाते हैं और उसके बाद जो नजारा दिखता है, वो चकाचौंध कर देने वाला होता है. तेज रफ्तार से बहता हुआ पानी बहुत खूबसूरत लगता है. कुछ इसी तरीके का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें ईरान के ऐतिहासिक शुश्तर हाइड्रोलिक सिस्टम को दिखाया गया है, जो सदियों पहले बनाया गया था, लेकिन आज भी इसकी शानदार इंजीनियरिंग और खूबसूरती को सबसे बेहतरीन माना जाता है.
यहां देखें वीडियो
Built by a Roman workforce in the III century CE, The Shushtar Historical Hydraulic System is an ancient complex irrigation system which includes 13 dams, bridges, canals and structures which work together as a hydraulic system
— Massimo (@Rainmaker1973) August 1, 2023
[????majid.zahediii]pic.twitter.com/VOBw0udKdG
ईरान के हाइड्रोलिक सिस्टम का वायरल वीडियो
ट्विटर पर Massimo नाम से बने पेज पर ईरान के शुश्तर हाइड्रोलिक सिस्टम का ये शानदार वीडियो शेयर किया गया है. 49 सेकेंड के इस वीडियो में आप ड्रोन के जरिए देख सकते हैं कि, इस हाइड्रोलिक सिस्टम को कितनी खूबसूरती के साथ बनाया गया है और उसका पानी भी एकदम क्रिस्टल क्लियर है. बता दें की इस शुश्तर हाइड्रॉलिक सिस्टम में 13 डैम, ब्रिज, वाटर कैनल और स्ट्रक्चर बने हैं, जिससे होते हुए पानी बहता है और ये देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है. सैकड़ों लोग ईरान में इसकी खूबसूरती को देखने आते हैं.
7 लाख से ज्यादा बार देखा गया ये वीडियो
सोशल मीडिया पर ईरान के ऐतिहासिक शुश्तर हाइड्रोलिक सिस्टम का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 7 लाख 66 हज़ार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. बता दें कि ये हाइड्रोलिक सिस्टम ईरान और दुनिया की सबसे पुराने हाइड्रोलिक सिस्टम में से एक है. इसे सस्सानिद साम्राज्य ने औद्योगिक विकास के लिए बनाया था. इस हाइड्रॉलिक सिस्टम में झरने, पुल, बांध, सुरंग और मीलों तक पानी नजर आता है. बताया जाता है कि, झरने और मिलों को ग्रेनाइट और चूने के मोर्टार से बनाया गया था और यहां बने कमरों में खूबसूरत पत्थर और नदी पर बनी पत्थर की दीवारों पर नक्काशी की गई है.
ये भी देखें- सैटरडे सेलेब स्पॉटिंग: अभिषेक, फरहान-शिबानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं