विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2012

कार बम विस्फोट में ईरान के परमाणु वैज्ञानिक की मौत

तेहरान: तेहरान में एक कार बम विस्फोट में एक परमाणु वैज्ञानिक की मौत हो गई। ईरान ने इस हमले के लिए इस्राइल को जिम्मेदार ठहराया है।

ईरान के एक अधिकारी ने इस हमले के फौरन बाद कहा कि दो लोगों ने एक मोटरसाइकिल पर आकर जिस तरह वाहन को मैग्नेटिक बम से अपना निशाना बनाया, वह तरीका वैसा ही है, जैसा पिछले दो साल में तीन और वैज्ञानिकों को निशाना बनाने के लिए अपनाया गया था।

ईरान की संसद में एक सांसद के संबोधन के दौरान ‘इस्राइल मुर्दाबाद’, ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ के नारे गूंजे। सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि बुधवार को हुआ यह हमला ईरान को ‘प्रगति करने’ से नहीं रोक पाएगा।

पूर्वी तेहरान में एक विश्वविद्यालय के सामने हुए इस हमले में मुस्तफा अहमदी रोशन नाम के वैज्ञानिक की मौत हो गई।

ईरान मीडिया के मुताबिक, रोशन ईरान के नातांज यूरेनियम संवर्धन संस्थान में उपनिदेशक के पद पर तैनात थे।

रोशन को पॉलीमेरिक मेंब्रेन बनाने में विशेषज्ञता हासिल थी, जो गैसों को पृथक करने में इस्तेमाल होती है। ईरान अपने यूरेनियम का संवर्धन करने में गैस पृथक्करण विधि का इस्तेमाल कर रहा है।

तेहरान प्रांत के उप गवर्नर सफर अली ने कहा, ‘इस विस्फोट के लिए यहूदी सत्ता जिम्मेदार है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Iran, Nuke Scientist Killed, Bomb Blast, ईरान, परमाणु वैज्ञानिक हत्या, बम धमाका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com