विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2011

'ईरान पर हमले की योजना बना रहे हैं नेतन्याहू'

मध्य-पूर्व में 21 वर्षों तक सेवा देने वाले सीआईए के एक अधिकारी रॉबर्ट बेयर ने यह टिप्पणी की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
यरूशलम: फलस्तीन को लेकर सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में होने वाले मतदान से पहले इस्राइल निश्चित तौर पर ईरान पर हमले की योजना बना रहा है। मध्य-पूर्व में 21 वर्षों तक सेवा देने वाले सीआईए के एक अधिकारी रॉबर्ट बेयर ने यह टिप्पणी की है। वाईनेटन्यूज ने खबर दी है कि रॉबर्ट बेयर ने लॉस एंजिलिस के एक रेडियो स्टेशन से आज कहा कि इस्राइल के इस तरह के कदम से अमेरिका को एक और बड़े युद्ध में घसीट लिया जाएगा और इसके सैन्य एवं नागरिक कर्मचारी पूरे मध्य-पूर्व एवं अन्य इलाकों में खतरे में पड़ जाएंगे। बेयर ने रेडियो से कहा, इस बात की संभावना है कि (इस्राइल के प्रधानमंत्री) नेतन्याहू (ईरान पर) हमले की योजना बना रहे हैं। और संभवत: यह सितंबर में फलस्तीन राज्य को लेकर मतदान से पहले हो सकता है। और वह संघर्ष में अमेरिका को भी खींचने की उम्मीद कर रहे हैं। सीआईए के पूर्व अधिकारी ने यह भी भविष्यवाणी की कि इस्राइल की वायु सेना नतान्ज और अन्य परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला कर सकती है ताकि उनकी क्षमता को कम किया जा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईरान, नेतनयाहू, सीआईए, Iran, Netanyahu, CIA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com