विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2012

परमाणु चलित पनडुब्बी बना रहा है ईरान

तेहरान: ईरान ने अपनी परमाणु चलित पनडुब्बी बनाने का काम शुरू कर दिया है। यह जानकारी ईरान की नौ सेना के सहायक कमांडर वाइस एडमिरल अब्बास जामिनी ने दी।

जामिनी ने कहा कि ईरान ने परमाणु चलित पनडुब्बी के निर्माण की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है। उसने इससे पहले परमाणु चलित नावें तैयार की हैं।

जामिनी ने कहा, "फिलहाल हम परमाणु चलित पनडुब्बी बनाने की दिशा में शुरुआती चरण में हैं।" ईरान लगातार कहता रहा है कि वह परमाणु ताकत का इस्तेमाल सिर्फ बिजली बनाने के लिए कर रहा है लेकिन अमेरिका सहित कई यूरोपीय देशों को अंदेशा है कि ईरान सिविल न्यूक्लीयर प्रोग्राम का उपयोग अपनी सैन्य शक्ति बढ़ाने के लिए कर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com