ईरान देश के पहले परमाणु ईंधन रॉड के निर्माण एवं परीक्षण में सफल हो गया है। एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई।
समाचार चैनल 'सीएनएन' ने समाचार एजेंसी 'एफएआरएस' के हवाले से बताया कि प्राकृतिक यूरेनियम को रखने वाले रॉड का परीक्षण सफलता पूर्वक हो गया है और इसे तेहरान के अनुसंधान परमाणु संयंत्र में तैयार किया जा रहा है।
इससे पहले, ईरान ने रविवार को 'स्ट्रेट आफ हॉरमुज' में एक नैसेना अभ्यास के दौरान सतह से वायु में मार करने वाली अपनी नई मिसाइलों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। एक मीडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
ज्ञात हो कि ईरान ने अपनी सैन्य क्षमताओं के आकलन के लिए 10 दिनों का अभ्यास शुरू किया है। इस अभ्यास का नाम वेलायत-90 दिया गया है।
सरकारी समाचार एजेंसी 'आईआरएनए' के मुताबिक नौसेना प्रमुख रियर एडमिरल हबीबुल्ला सयारी ने कहा कि ईरान के वैज्ञानिकों ने इन मिसाइलों का निर्माण किया है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक सैन्य अधिकारी ने कहा कि ईरान सतह से समुद्र में मार करने और कंधे से दागी जा सकने वाली मिसाइलों का भी परीक्षण करेगा। इसके अलावा देश तारपीडो का परीक्षण करेगा।
उल्लेखनीय है कि 'स्ट्रेट आफ हॉरमुज' दुनिया में तेल पहुंचाने का सबसे व्यस्त रास्ता है। अमेरिका ने इस रास्ते में अवरोध पैदा करने की ईरान की किसी भी कोशिश को लेकर बुधवार को चेतावनी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पेंटागन के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटिल ने कहा, "यह क्षेत्र में सुरक्षा एवं स्थिरता का ही महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं है बल्कि खाड़ी के देशों के लिए यह रास्ता आर्थिक जीवनरेखा है।" उन्होंने कहा कि इस रास्ते में किसी तरह का अवरोध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं