वाशिंगटन:
अमेरिका के शीर्ष सैन्य अधिकारी ने कहा है कि इराक में शिया आतंकियों को ईरान अपना सहयोग दे रहा है और उन्हें अत्याधुनिक हथियार मुहैया करा रहा है। एडमिरल माइक मुलेन ने कहा कि 2008 में ईरान ने शिया गुटों को समर्थन कम करने का फैसला किया था लेकिन अब उसने इराक में अपनी गतिविधि बढ़ा दी है और मारक हथियार भेज रहा है जिसका इस्तेमाल अमेरिकी बलों के खिलाफ किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ईरान चरमपंथी बलों को हमारी सेना को मारने के लिए सीधे तौर पर सहायता पहुंचा रहा है। मुलेन ने कहा कि बगदाद के साथ भविष्य में किसी भी सुरक्षा समझौते में पड़ोसी ईरान के खतरे को ध्यान में रखा जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ईरान, इराक, हथियार, समर्थन