ईरान ने अमेरिका (Iran-US ties) पर आरोप लगाया है कि उसके दो फाइटर जेट (US Fighter Jets) ने सीरिया के ऊपर उड़ान भर रहे ईरान के एक पैसेंजर फ्लाइट की उड़ान में बीच हवा में बाधा डालने की कोशिश की है. ईरानी अथॉरिटीज़ ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि गुरुवार को दो अमेरिकी जेट बहुत खतरनाक रूप से इस पैसेंजर फ्लाइट के करीब आ गए, जिसके चलते प्लेन में बैठे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया और पायलट को इमरजेंसी एक्शन लेना पड़ा. इसपर अमेरिका की ओर से स्पष्टीकरण दिया गया है. अमेरिकी सेना ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि 'F-15 विमान रूटीन एयर मिशन पर था, और ईरान के Mahan एयर पैसेंजर एयरलाइन के एक प्लेन की स्टैंडर्ड विज़ुअल जांच कर रहा था. यह जांच लगभग 1,000 मीटर की सुरक्षित दूरी पर रहकर की गई.'
ईरान के सरकारी टेलीविजन ने इस घटना के दौरान का एक अस्पष्ट सा वीडियो प्रसारित किया था, जिसमें यह पैसेंजर प्लेन अचानक से रूट बदलता लग रहा है और घटना से घबराए हुए यात्री चीखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं. घटना का एक दूसरा वीडियो बाद में जारी किया गया है, जिसे शायद फोन पर शूट किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो फाइटर जेट प्लेन के दोनों ओर उड़ रहे हैं. इसके बाद अमेरिकी सेंट्रल कमांड CENTCOM की ओर से यह स्पष्टीकरण जारी किया गया है.
घटना के तुरंत बाद की रिपोर्ट में सरकारी न्यूज़ एजेंसी IRNA की ओर से कहा गया है कि ये मिलिट्री एयरक्राफ्ट इज़रायली लग रहे थे. बताया गया कि फाइटर जेट्स को दोनों किनारों पर उड़ता देख, टक्कर लगने के डर से पैसेंजर प्लेन के पायलट ने अचानक से फ्लाइट का एल्टीट्यूड यानी ऊंचाई कम कर दी, अचानक झटकों से कई यात्री घायल हो गए. न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि पायलट ने इसके बाद दोनों फाइटर जेट्स से संपर्क किया, जिसके बाद ये फ्लाइट लेबनान की राजधानी बेरूत में लैंड कर सकी.
CENTCOM ने कहा है कि यह पूरी तरह से 'प्रोफेशनल जांच थी, जिसे अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत किया गया है. जब F-15 ने एयरक्राफ्ट की पहचान Mahan के पैसेंजर प्लेन के तौर पर कर ली तो इससे सुरक्षित रूप से दूरी बना ली.'
ईरान के सरकारी टीवी ने इस घटना को 'भड़काऊ और खतरनाक' बताया है. ईरान के विदेश मंत्री के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने IRNA से कहा कि अगर 'एयरक्राफ्ट को उसकी रिटर्न फ्लाइट के दौरान कुछ भी हुआ तो ईरान इसके लिए अमेरिका को पूरी तरह जिम्मेदार मानेगा.'
Video: अमेरिकी लोगों को मुफ्त में मिलेगी कोरोना की वैक्सीन!
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं