विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2013

दाऊद इब्राहिम के साथी इकबाल मिर्ची की ब्रिटेन में हार्ट अटैक से मौत

दाऊद इब्राहिम के साथी इकबाल मिर्ची की ब्रिटेन में हार्ट अटैक से मौत
इकबाल मिर्ची की फाइल फोटो
लंदन: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी इकबाल मिर्ची की बीती रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह 1993 के मुंबई बम विस्फोटों में आरोपी था।

भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी दाऊद का दाहिना हाथ माना जाने वाला 63 वर्षीय मिर्ची भारत में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोपों का भी सामना कर रहा था।

वह उत्तरी पूर्वी लंदन के एसेक्स कस्बे के होर्नचर्च में एक छह बेडरूम के विशाल घर में रह रहा था।

विश्व के शीर्ष 50 मादक पदार्थ माफिया में शामिल मोहम्मद इकबाल मेमन उर्फ इकबाल मिर्ची के खिलाफ सीबीआई की अपील पर इंटरपोल ने 1994 में रेड कार्नर नोटिस जारी किया था।

अप्रैल 1995 में स्काटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने मिर्ची के घर पर छापेमारी की थी और उसे मुंबई बम विस्फोटों के संबंध में आतंकवाद तथा मादक पदार्थों की तस्करी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था हालांकि मजिस्ट्रेट ने उसे प्रत्यार्पित करने की भारत की अपील को ठुकरा दिया था।

मिर्ची के खिलाफ स्काटलैंड यार्ड की जांच 1999 में खत्म हो गयी थी और आपराधिक गतिविधि के कोई सबूत नहीं मिले थे। इसके बाद 2001 में ब्रिटेन के गृहविभाग ने उसे ब्रिटेन में अनिश्चितकाल तक रहने की अनुमति प्रदान कर दी थी। दाउद इब्राहिम का नाम भी संघीय जांच ब्यूरो की विश्व के शीर्ष आतंकवादियों की सूची में शामिल है।

स्कॉटलैंड यार्ड की जांच 1999 में समाप्त हुई। मिर्ची के खिलाफ आपराधिक गतिविधि का कोई साक्ष्य नहीं पाया गया और 2001 में ब्रिटिश गृह विभाग ने उसे ब्रिटेन में रहने की अनिश्चितकालीन छूट दी। मिर्ची को मेट्रोपोलिटन पुलिस ने फिर गिरफ्तार किया और उसे 41 वर्षीय एक व्यक्ति को हत्या की धमकी देने के मामले में आरोपित किया।

सीबीआई ने एक बार फिर उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया, लेकिन ब्रिटेन के क्राउन प्रोसेक्युशन सर्विस ने उसके खिलाफ सभी आरोप हटा दिए।

‘मिर्ची ’नाम उसके परिवार के लाल मिर्च पाउडर के भारत में कारोबार से जुड़ा हुआ है। उसने अपने खिलाफ सीबीआई के आरोप हटा लिए जाने की स्थिति में स्वदेश लौटने की इच्छा प्रकट की थी। भारत का सर्वाधिक वांछित अपराधी दाऊद इब्राहिम दुनिया के शीर्ष आतंकवादियों की एफबीआई की सूची में शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इकबाल मिर्ची, दाऊद इब्राहिम, इकबाल मिर्ची की मौत, Dawood Ibrahim, Iqbal Mirchi, Iqbal Mirchi Death
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com