विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2016

पाकिस्‍तान : कंदील बलोच हत्याकांड की जांच कर रहा पुलिसकर्मी लापरवाही बरतने पर हुआ सस्‍पेंड

पाकिस्‍तान : कंदील बलोच हत्याकांड की जांच कर रहा पुलिसकर्मी लापरवाही बरतने पर हुआ सस्‍पेंड
लाहौर: पाकिस्तानी सोशल मीडिया की चर्चित मॉडल कंदील बलोच की हत्या की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है और जांच के काम को पूरा करने के लिए एक महिला निरीक्षक को तैनात किया गया है।

मुल्तान शहर के पुलिस अधिकारी अजहर इकराम ने बताया कि कंदील की हत्या की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक इलियास हैदर के स्थान पर आतिया जाफरी को लाया गया है जो हत्या, बलात्कार और तेजाब हमलों के मामलों में पारदर्शी जांच करने के लिए मशहूर हैं।

केंद्रीय पुलिस अधिकारी अजहर अकरम ने इस मामले की जांच में कोताही बरत रहे दो जांच अधिकारियों को निलंबित करने के बाद आतिया को तैनात किया गया है।

मीडिया की खबरों के अनुसार, हैदर मुफ्ती अब्दुल कावी के प्रति नरमी बरतते और पक्ष लेते पाए गए। कंदील के साथ वीडियो में नजर आने के बाद मुफ्ती को रूअत-ए-हिलाल कमेटी के शीर्ष पद से हटा दिया गया था।

बीते 15 जुलाई को कंदील के भाई वसीम ने 'परिवार की इज्जत' के नाम पर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com