मूसलाधार बारिश की वजह से इंडोनेशिया के जावा द्वीप में हुए भूस्खलन में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 100 लोग लापता हैं।
राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने कहा कि शुक्रवार देर रात मध्य जावा के जेम्ब्लुंग गांव में हुए भूस्खलन की वजह से कई घर दफन हो गए। सैकड़ों बचावकर्मी कीचड़ और मलबे को खोद रहे हैं। पहाड़ से गिरा मलबा पूरे गांव को बहा ले गया और सिर्फ दो घर बचे हैं।
आपदा स्थल पर मौजूद आपात स्थिति केंद्र के एक अधिकारी ने बताया, हमने अभी 12 शव बरामद किए हैं और हम 96 अन्यों की तलाश कर रहे हैं।
आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुगरोहो ने कहा, जमीनी हालत बहुत मुश्किल हैं और हमें भूस्खलन के मलबे से पटी सड़कों को साफ करने के लिए भारी मशीनों की जरूरत है। अधिकारियों ने कहा कि भूमि अभी भी बहुत अस्थिर है और ज्यादातर बचाव कार्य हाथ से किया जा रहा है। भारी मशीनें कीचड़ को साफ करने की कोशिश कर रही हैं, जिसने स्थल तक पहुंचने का रास्ता रोका हुआ है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संचार सेवा ठप हो गई है, इससे बचाव की कोशिशों में समन्वय स्थापित करने में मुश्किल आ रही है। एजेंसी ने कहा कि 200 बचाव कार्यकर्ता और 500 स्वयंसेवक लापता लोगों की तलाश में लगे हुए हैं। इस मौसम में भारी बारिश से इंडोनेशिया के उष्णकटिबंध प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ आना आम बात है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं