विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2011

भारत-पाक के बीच कश्मीर मुद्दे पर बातचीत हुई

इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की अहम बैठक के दौरान शुक्रवार को कश्मीर मुद्दे पर बातचीत हुई। एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने इस बात पर जोर दिया था कि यह मुद्दा उसके लिए मुख्य मुद्दा बना हुआ है। बातचीत के लिए गुरुवार को इस्लामाबाद पहुंचीं विदेश सचिव निरुपमा राव ने कश्मीर मुद्दे पर अपने पाकिस्तानी समकक्ष सलमान बशीर से बातचीत शुरू की। दो दिवसीय इस वार्ता को तीन खंडों में विभाजित किया गया है, जिसके तहत गुरुवार को विश्वास बहाली के उपायों समेत शांति और सुरक्षा पर बातचीत हुई। जम्मू-कश्मीर के बाद दोस्ताना संबंधों को बढ़ावा देने के मुद्दे पर बातचीत होगी। आज की बातचीत में दोनों पक्षों के बीच पहले सीमित बातचीत हुई, जिसमें निरुपमा के साथ भारतीय उच्चायुक्त शरत सभरवाल और संयुक्त सचिव (पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान) यश सिन्हा भी मौजूद थे। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई। पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी ने गुरुवार शाम कहा था कि उनके देश का ध्यान विदेश सचिवों के बीच की बातचीत में आगे बढ़ने की ओर है और उन्हें आशा है कि दोनों पक्ष यथास्थिति में नहीं बने रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर मुद्दा, भारत, पाकिस्तान, विदेश सचिव, निरुपमा राव, सलमान बशीर