इस्लामाबाद:
भारत ने पाकिस्तान से दो टूक लफ्जों में कह दिया कि कश्मीर अथवा अन्य किसी भी मुद्दे का हल बंदूक के साये में नहीं हो सकता। दोनों देशों के बीच परस्पर विश्वास बहाली से जुड़े मुद्दों पर संतोषजनक बातचीत हुई। दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता के दूसरे और और आखिरी दिन भारत ने कहा कि पाकिस्तान में मुंबई हमले की सुनवाई का संतोषजनक समापन होना चाहिए और इससे रिश्तों को सामान्य बनाने में मदद मिलेगी। पाकिस्तान ने आतंकवाद के मुद्दे पर सहयोगात्मक रवैया अपनाने पर जोर दिया। संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में विदेश सचिव निरुपमा राव और उनके पाकिस्तानी समकक्ष सलमान बशीर ने कहा कि दोनों पक्षों में बातचीत बेहद सकारात्मक और उद्देश्यपूर्ण रही है। बातचीत के दौरान परमाणु और पारंपरिक विश्वास बहाली के उपायों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने विशेषज्ञ स्तर की बैठकें आयोजित करने पर सहमति जताई। नियंत्रण रेखा के दोनों ओर से परस्पर विश्वास बहाली पर कार्यसमूह की बैठक पर सहमति जताई गई ताकि व्यापार और यात्रा संबंधी बिंदुओं पर आगे बढ़ा जा सके। इस कार्यसमूह की बैठक अगले महीने होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बंदूक, समधान, भारत