विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2011

'अविश्वास हटे तो पाक के साथ बात करेगा भारत'

नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान में उन आशंकाओं को खारिज कर दिया कि जिसमें समझा जा रहा है कि वह दोनों देशों के बीच सभी लंबित मुद्दों पर चर्चा नहीं करेगा। भारत ने कहा कि अगर अविश्वास की खाई पाट दी जाती है तो वह चरणबद्ध तरीके से सभी मामलों पर चर्चा करने को तैयार है। पाकिस्तानी पत्रकारों के एक समूह से बातचीत करते हुए विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना विकास दोनों देशों की प्रमुख आवश्यकता हैं और विकास के एजेंडों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए हमें कुछ मतभेदों को दरकिनार करना चाहिए। उन्होंने कहा, पाकिस्तान में कुछ आशंका हो सकती है कि भारत सभी लंबित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि भारत सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है जो हमारे संबंधों को कठिन बनाता है और हमारे संबंधों में तनाव पैदा करता है। मंत्री ने उन रिपोर्टों का उल्लेख करते हुए ये बातें कहीं जिसमें कहा गया था कि इस साल की पहली तिमाही में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की प्रस्तावित भारत यात्रा के दौरान भारत दोनों देशों के बीच लंबित सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अविश्वास, पाक, भारत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com