विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2011

भारत से रचनात्मक बातचीत चाहे पाक : कुरैशी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत के साथ कश्मीर समेत सभी निलंबित मुद्दों के समाधान के लिए सार्थक एवं रचनात्मक वार्ता चाहता है। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पाकिस्तान की यात्रा पर आए बुल्गारिया के विदेश मंत्री निकालई म्लादेनोव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पूछे गए सवाल पर यह टिप्पणी की। उनका यह बयान अगले माह भूटान में दक्षेस सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की बैठक से पहले आया है। कुरैशी ने दावा किया कि भारत में इस बात को एहसास किया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में आन्दोलन स्वदेशी है और उसे राजनीतिक माध्यम से सुलझाया जाना चाहिए। दोनों देशों ने ठप पड़ी शांति प्रक्रिया को फिर से शुरू करने के लिए प्रस्तावों का आदान-प्रदान किया है। अपने भारतीय समकक्ष से बातचीत के लिए कुरैशी के मार्च में नई दिल्ली जाने की उम्मीद है। भारत ने मुंबई पर आतंकी हमले के बाद समग्र वार्ता रोक दी थी। संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में अफगानिस्तान की स्थिति पर पूछे गए सवाल पर कुरैशी और म्लादेनोव ने कहा कि पाकिस्तान और बुल्गारिया सामान्य स्थिति बनाने के लिए अफगान सुलह-सफाई प्रक्रिया के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया का नेतृत्व अफगानों को करना चाहिए। कुरैशी ने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ साल में सैनिक एवं राजनीतिक स्तर पर गुणात्मक परिवर्तन आया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, रचनात्मक, बातचीत, पाक, कुरैशी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com