विज्ञापन

“मुझे घर जाना है, एक बेटी है”:अमेरिका में भारतीय महिला ₹1.1 लाख का सामान चुराते पकड़ी गई, पुलिस ने जब पकड़ा…

अमेरिका के पुलिस अधिकारियों का दावा है कि भारतीय महिला ने टारगेट स्टोर से लगभग 1,300 डॉलर मूल्य का सामान चुराने की कोशिश की है.

“मुझे घर जाना है, एक बेटी है”:अमेरिका में भारतीय महिला ₹1.1 लाख का सामान चुराते पकड़ी गई, पुलिस ने जब पकड़ा…
क्लिप में, पुलिस कह रही है कि महिला भारत से अमेरिका में आई है
  • अमेरिका के इलिनोइस में टारगेट स्टोर से 1,300 डॉलर मूल्य का सामान चोरी करने के आरोप में एक भारतीय महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
  • महिला लगभग सात घंटे तक स्टोर में संदिग्ध व्यवहार करती रही, जिससे स्टाफ ने पुलिस को सूचित किया और जांच शुरू हुई.
  • पुलिस बॉडीकैम फुटेज में महिला चोरी किए गए सामान के लिए भुगतान करने की पेशकश करती और अपनी स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश करती दिख रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिका घूमने आई एक भारतीय महिला के खिलाफ एक स्टोर में कथित चोरी की जांच चल रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अमेरिका के इलिनोइस में टारगेट स्टोर से 1,300 डॉलर (1.11 लाख रुपए) मूल्य का सामान चुराने के आरोप में पुलिस इस महिला को हिरासत में लेती दिख रही है. यह वीडियो पुलिसकर्मियों के बॉडीकैम में कैद हुआ है. फुटेज पर मौजूद टाइमस्टैंप के अनुसार मामला 1 मई का है. हालांकि NDTV स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं करता है.

दरअसल महिला करीब सात घंटे से अधिक समय तक स्टोर में रही, उसके संदिग्ध व्यवहार ने स्टोर के स्टाफ को सतर्क कर दिया. इसके बाद स्टाफ ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया. पुलिस का दावा है कि महिला पर लगभग 1,300 डॉलर मूल्य का माल चुराने का संदेह आरोप है. पुलिस बॉडीकैम में महिला यह पूछती दिख रही है कि वह अब क्या करे, वो कथित रूप से चोरी किए गए सामानों के लिए पैसे देने की बात भी कहती सुनी गई.

“भारत में चोरी अलाउ है क्या”- पुलिस ने पूछा

स्टोर का एक स्टाफ फुटेज में कहता है, "हमने इस महिला को पिछले 7 घंटों से स्टोर के आसपास घूमते हुए देखा. वह सामान उठा रही थी, अपना फोन चेक कर रही थी, गलियों के बीच घूम रही थी और आखिर में पश्चिमी गेट से बाहर निकलने की कोशिश की."

महिला ने पकड़े जाने के बाद सामान के बदले पेमेंट करने की पेशकश की और पुलिस के साथ मामले को सुलझाने की कोशिश की. वो वीडियो में कहती सुनी गई, "मुझे शर्मिंदा न करें… अगर ऐसा है तो आपको परेशान करने के लिए मुझे खेद है. मैं इस देश से नहीं हूं. मैं यहां नहीं रहने वाली हूं."

महिला से पूछताछ कर रही महिला पुलिस अधिकारी ने जवाब दिया, "क्या आपको भारत में चीजें चोरी करने की इजाजत है? मुझे नहीं लगता है."

महिला के पास मौजूद पेमेंट बिल देखने के बाद, पुलिस ने उसे हथकड़ी लगा दी और कागजी कार्रवाई के लिए स्टेशन ले गई. यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन ने लिखा है, "1 मई, 2025 को पुलिस को टारगेट (स्टोर) पर बुलाया गया था, जब एक महिला ने स्टोर के अंदर घंटों सामान चुराने में बिताया और अंततः बिना पैसे दिए हजारों डॉलर का सामान बाहर निकालने का प्रयास किया. यह उसके बाद की घटनाओं का फुटेज है."

अब वीडियो सामने आने के बाद इसपर ऑनलाइन खूब चर्चा हो रही है. वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिससे लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. अभी तक, टारगेट स्टोर ने घटना के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, और स्थिति स्पष्ट करने के लिए पुलिस से आगे के अपडेट का इंतजार किया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com