प्रतीकात्मक चित्र
मेलबर्न:
न्यूजीलैंड के सीमा शुल्क विभाग ने सामान में मौजूद दो बोतल गोमूत्र की घोषणा नहीं करने वाली भारतीय मूल की महिला पर 400 न्यूजीलैंड डॉलर का जुर्माना लगाया है।
सीमा अधिकारियों ने सामान में मौजूद दो बोतल गोमूत्र की सूचना देने में असफल रहने के कारण महिला पर जुर्माना लगाया। केंद्रीय क्षेत्र के 'प्राथमिक उद्योग मंत्रालय' के सीमा क्लीयरेंस के टीम प्रबंधक एंटनी ओवेन ने कहा, सामान की बारीकी से जांच करने पर अधिकारियों को उसमें दो बोतल गोमूत्र मिला, जो चिकित्सकीय प्रयोग के लिए था।
ओवेन ने कहा कि इस प्राणी उत्पाद में चिकित्सकीय गुण होने के विश्वास के कारण, लोगों को इनकी घोषणा करने की जरूरत महसूस नहीं होती।
सीमा अधिकारियों ने सामान में मौजूद दो बोतल गोमूत्र की सूचना देने में असफल रहने के कारण महिला पर जुर्माना लगाया। केंद्रीय क्षेत्र के 'प्राथमिक उद्योग मंत्रालय' के सीमा क्लीयरेंस के टीम प्रबंधक एंटनी ओवेन ने कहा, सामान की बारीकी से जांच करने पर अधिकारियों को उसमें दो बोतल गोमूत्र मिला, जो चिकित्सकीय प्रयोग के लिए था।
ओवेन ने कहा कि इस प्राणी उत्पाद में चिकित्सकीय गुण होने के विश्वास के कारण, लोगों को इनकी घोषणा करने की जरूरत महसूस नहीं होती।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं