अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में 28 फीसदी का इजाफा हुआ है और अमेरिका शिक्षा के एक लोकप्रिय केंद्र के रूप में उभरा है।
अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन द्वारा अंतरराष्ट्रीय छात्रों के बारे में जारी की गई हालिया तिमाही रिपोर्ट में कहा गया, 7 अक्टूबर तक, अमेरिका में 1,34,292 भारतीय छात्र पढ़ रहे थे। अक्टूबर, 2013 की तुलना में यह संख्या 28 फीसदी ज्यादा है। रिपोर्ट में कहा गया कि इसी अवधि में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या में नौ फीसदी का इजाफा हुआ।
रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से अधिकतर छात्र कैलिफोर्निया (18,212), टैक्सास (17,033), न्यूयॉर्क (14,690), इलिनोइस (8,427) और मैसाचुसेट्स (6,763) में हैं। अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या 1,34,292 दरअसल अफ्रीका, उत्तर अमेरिका, यूरोप, दक्षिण अमेरिका या ऑस्ट्रेलिया या प्रशांत द्वीपसमूह जैसे किसी भी अन्य क्षेत्र में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या से ज्यादा है। इनमें से 73 प्रतिशत भारतीय छात्रों का पंजीकरण पीजी कोर्सों में हुआ।
भारत से आने वाले 79 प्रतिशत छात्रों ने विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित कोर्स की पढ़ाई की। यह संख्या अमेरिका में इस क्षेत्र का अध्ययन करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या का 26 प्रतिशत है। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय छात्र इंजीनियरिंग, कंप्यूटर और सूचना विज्ञान एवं सहायक सेवा कार्यक्रमों की पढ़ाई करते हैं। भारत पर्याप्त संख्या में अपने छात्रों को अमेरिका पढ़ने के लिए भेजता है। छात्रों की संख्या में मामले में चीन के बाद यह दूसरे स्थान पर है।
भारत से आने वाले छात्रों की संख्या अमेरिका में पढ़ने आने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों की कुल संख्या का 12 प्रतिशत है और विज्ञान तकनीक इंजीनियरिंग एवं गणित पढ़ने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या का 26 प्रतिशत से भी ज्यादा हिस्सा भारतीय छात्र हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, 30 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय छात्र चीन से आते हैं और 12 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय छात्र भारत से आते हैं। यहां दिलचस्प बात यह है कि कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान और सहायक सेवा कार्यक्रमों में पंजीकरण करवाने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों में 47 प्रतिशत छात्र भारत से होते हैं। वहीं इंजीनियरिंग पढ़ने वाले 27 प्रतिशत छात्र भारतीय होते हैं।
इस रिपोर्ट में स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर इंफॉर्मेशन सिस्टम से नवीनतम आंकड़े लिए गए हैं। यह वेब आधारित व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय छात्रों, एक्सचेंज कार्यक्रमों के तहत आने वाले आगंतुकों और उनके आश्रितों के अमेरिका में रहने के दौरान उनसे जुड़ी सूचनाओं का ब्योरा रखती है। यहां पढ़ने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या के आधार पर शीर्ष 10 देश हैं - चीन, भारत, दक्षिणी कोरिया, सऊदी अरब, कनाडा, जापान, ताइवान, वियतनाम, मैक्सिको और ब्राजील।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं