विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2023

US में भारतीय छात्रा की मौत पर हंस रहा था पुलिसवाला, सिएटल मेयर और पुलिस चीफ ने मांगी माफी

जाह्नवी कंडुला की मौत पर हंसने और मजाक उड़ाने वाले पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल होने के बाद सिएटल के मेयर ने भारतीय छात्रा की मौत पर अपना दुख जताया है.

US में भारतीय छात्रा की मौत पर हंस रहा था पुलिसवाला, सिएटल मेयर और पुलिस चीफ ने मांगी माफी
भारतीय छात्रा की मौत के बाद पुलिसकर्मी की हरकत पर सिएटल मेयर ने मांगी माफी

अमेरिका के सिएटल में भारत की एक छात्रा जाह्नवी कंडुला की तेज रफ्तार पुलिस कार की चपेट में आने से जनवरी में मौत हो गई थी. यह घटना उस समय हुई थी जब जाह्नवी कंडुला सड़क पार कर रही थी. यह घटना पुलिस की गाड़ी से हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार कार चला रहे पुलिस अधिकारी केविन डेव 119 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जा रहे थे, और छात्रा का शरीर टक्‍कर लगने के बाद 100 फीट से भी अधिक दूरी पर जाकर गिरा था.हादसे का शिकार होने के बाद जाह्नवी को हार्बरव्‍यू मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. 

ये भी पढ़ें-अमेरिका में जाह्नवी कंडुला को जब कार ने मारी थी टक्कर तो 100 फीट दूर जाकर गिरी थी उसकी बॉडी : रिपोर्ट

सिएटल के मेयर ने मांगी माफी

जाह्नवी कंडुला की मौत पर हंसने और मजाक उड़ाने वाले पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल होने के बाद सिएटल के मेयर ने भारतीय छात्रा की मौत पर अपना दुख जताया है.  मेयर ब्रूस हैरेल ने डैनियल ऑडरर की असंवेदनशील हरकत के लिए भारतीय समुदाय से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशीन टिप्पणियों की वजह से ही भारतीय समुदाय एकजुट हुआ है. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उनकी माफी भारतीय समुदाय तक पहुंच सके. साथ ही उन्होंने छात्रा की मौतपर संवेदना जाहिर की.

पुलिस चीफ ने दिया एक्शन का भरोसा

सिएटल पुलिस चीफ एड्रियन डियाज़ ने भी 23 साल की छात्रा की मौत पर अपनी संवेदना जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसा दोबारा न हो. हम इंसानियत को महत्व देते हैं. जाह्नवी कंडुला की मौत के बाद पुलिसकर्मी के असंवेदनशील वीडियो सामने आने के बाद भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले करीब 20 लोगों ने शनिवार को सिएटल मेयर और पुलिस चीफ से मुलाकात की. बैठक के दौरान मेयर और पुलिस चीफ ने कहा कि  सिएटल में ऐसा माहौल बनाया जाएगा जहां हर बाहरी खुद को सुरक्षित महसूस करे और उसका सम्मान हो.

'जाहन्वी की मौत की होगी निष्पक्ष जांच'

बता दें कि अमेरिकी सरकार ने जाहन्वी कंडुला की मौत पर तुरंत और निष्पक्ष जांच का आश्वासन भारत को दिया है. भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद अधिकारी तुरंत हरकत में आए और उन्होंने भारती छात्रा की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों और वीडियो में मजाक कर कर रहे लोगों के खिलाफ एक्शन की बात कही.

जाहन्वी की मौत पर हंस रहा था पुलिसकर्मी

जाहन्वी की मौत मामले में सामने आए वीडियो फुटेज में पुलिस अधिकारी डैनियल ऑडेरर जाह्नवी कंडुला को पुलिस कार से कुचले जाने के बाद हंसते हुए दिखाई दे रहा था. साथ ही वह कह रहा था कि कार चला रहे उसके सहयोगी केविन डेव के खिलाफ आपराधिक जांच की कोई जरूरत नहीं थी. वीडियो में पुलिसकर्मी यह भी कहता सुना गया कि वह मर चुकी है..नहीं वह एक आम लड़की है. हां बस ग्यारह हजार डॉलर का एक चेक बना दो. 26 साल की लड़की की कीमत उतनी ही थी. सोमवार को यह वीडियो फुटेज जारी किया गया था.

ये भी पढे़ं-जाह्ववी कंडुला मौत मामले में अधिकारी की टिप्पणियों को गलत रूप में लिया गया: सिएटल पुलिस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com